सीएम नीतीश अचानक पहुंचे जेडीयू ऑफिस, प्रवक्ताओं की चल रही थी बैठक, कहा- आप देख लीजिए, ललन सिंह ने दिया जवाब
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार को अचानक जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। सीएम नीतीश के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी थे। जदयू प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को प्रवक्ताओं की बैठक चल रही थी तभी अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां पहुंच गए। सीएम नीतीश को जेडीयू कार्यालय में देख जदयू नेताओं ने उनका स्वागत किया...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार को अचानक जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। सीएम नीतीश के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी थे। जदयू प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को प्रवक्ताओं की बैठक चल रही थी तभी अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां पहुंच गए। सीएम नीतीश को जेडीयू कार्यालय में देख जदयू नेताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार ने ललन सिंह से बातचीत के दौरान पार्टी ऑफिस को दिखाते हुए कहा कि यहां का सब काम हमने करवा दिया है, आप देख लीजिए। इस पर ललन सिंह ने जवाब दिया, 'हमने देख लिया है'।
"हमारी सेना ने जो किया है, उस पर हम सबको गर्व है-ललन सिंह
पार्टी सूत्रों के अनुसार,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह देखने पहुंचे थे कि प्रवक्ताओं की बैठक में सभी प्रवक्ता मौजूद हैं या नहीं। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, एमएलसी संजय गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। देश में हाल ही में हुई सैन्य कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारी सेना ने जो किया है, उस पर हम सबको गर्व है। जहां कार्रवाई हुई, वहां आतंकवादी संगठन और उनके कैंप को नष्ट किया गया, लेकिन बगल में मौजूद मिलिट्री कैंप को खरोंच तक नहीं आई। इससे साफ है कि यह एक बहुत ही सटीक और सुनियोजित हमला था।
यह समय एकजुटता दिखाने का है-ललन सिंह
वहीं सर्वदलीय बैठक को लेकर पूछे गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि ऐसी बैठकें होती रहती हैं, लेकिन इस बार पूरा विपक्ष, पूरा देश और हर दल सरकार और सैन्य सेवा के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के मामले में सभी राजनीतिक मतभेद भुलाकर एकजुटता दिखाई गई है। “यह समय एकजुटता दिखाने का है, और मुझे गर्व है कि आज पूरा देश अपनी सेना के साथ खड़ा है। यह हमला सिर्फ आतंक के खिलाफ नहीं था, बल्कि यह भारत की संप्रभुता और आत्मसम्मान की रक्षा का संदेश भी था।