बारात जा रहे दो युवकों की बाइक को तेज रफ्तार हाईवा ने मारी टक्कर,एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
देशभर में सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बिहार भी इस मामले में पीछे नहीं है यहां भी सड़क हादसे में आए दिन लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बाढ़ का है। पटना के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। दरअसल, फोरलेन पर बारात जा रहे दो युवकों की बाइक को हाईवा ने टक्कर...

देशभर में सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बिहार भी इस मामले में पीछे नहीं है यहां भी सड़क हादसे में आए दिन लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बाढ़ का है। पटना के बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। दरअसल, फोरलेन पर बारात जा रहे दो युवकों की बाइक को हाईवा ने टक्कर मार दी। घटना बुधवार रात 9:30 बजे की है।
हाईवा ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी
हादसे में दिल्ली में प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने वाले गोरेलाल साव (30) की मौत हो गई। गोरेलाल अपने दोस्त विक्की कुमार के साथ बाइक से बारात में जा रहा था। बिहारी बीघा और धनुकी गांव के बीच हाईवा ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। आसपास किसी के नहीं होने के कारण दोनों युवक काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। गोरेलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं विक्की को गंभीर हालत में PMCH रेफर किया गया।
हाईवा चालक मौके से फरार
बता दें कि मृतक खजुरार गांव का रहने वाला था और तीन बच्चों का पिता था। वह कुछ दिन पहले ही परिवार में शादी में शामिल होने दिल्ली से गांव आया था। मृतक के भाई जितेन्द्र साव ने बताया कि हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।