पटना में RJD का पोस्टर वार,लिखा-एक चुटकी सिंदूर की कीमत की तुम क्या जानो.. घर में घुसकर तुम्हें तबाह कर सकती है

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिनों बाद पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। भारतीय सेना की कार्रवाई से देशवासियों का जोश हाई है तो वहीं ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सेना की ओर,...

पटना में RJD का पोस्टर वार,लिखा-एक चुटकी सिंदूर की कीमत की तुम क्या जानो.. घर में घुसकर तुम्हें तबाह कर सकती है

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिनों बाद पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। भारतीय सेना की कार्रवाई से देशवासियों का जोश हाई है तो वहीं ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सेना की ओर से की गई कार्रवाई के बाद पटना में पोस्टर वार शुरू हो गया है। 

सेना के शौर्य की तारीफ 

दरअसल  गुरुवार को आरजेडी दफ्तर से लेकर कई जगहों पर अलग-अलग पोस्टर देखने को मिले। पोस्टर के जरिए पाकिस्तान को आंख दिखाई गई है जबकि सेना के शौर्य की तारीफ की गई है। सिंदूर की ताकत बताई गई है। अलग-अलग नेताओं की ओर से दो पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें कि पहले पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी है और साथ ही सेना के जवानों, एयर स्ट्राइक की तस्वीर है। पोस्टर पर लिखा गया है, "जय हिंद। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को लख-लख बधाइयां। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके सिंदूर की रक्षा की है।"

दूसरे पोस्टर में भी तेजस्वी की तस्वीर 

वहीं दूसरे पोस्टर में भी तेजस्वी की तस्वीर है। सेना को जंग लड़ते हुए दिखाया गया है और पोस्टर में लिखा गया है, "एक चुटकी सिंदूर की कीमत की तुम क्या जानो पाकी… नौ आतंकी अड्डों को उड़ा सकती है। एक चुटकी सिंदूर तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें तबाह कर सकती है। एक चुटकी सिंदूर PoK छीन सकता है। हिंद सेना जिंदाबाद जय हिंद की सेना।"