मीडिया के सामने नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोड़े हाथ, सबके सामने की ये अपील,मुंबई हमले का जिक्र, कहा-यह वक्त सियासत का नहीं
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिनों बाद पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया। भारतीय सेना की सत्ता पक्ष, विपक्ष और समस्त देशवासियों की ओर से जमकर तारीफ की जा रही है।इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया चैनलों से...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिनों बाद पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया। भारतीय सेना की सत्ता पक्ष, विपक्ष और समस्त देशवासियों की ओर से जमकर तारीफ की जा रही है।इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया चैनलों से हाथ जोड़कर बड़ी अपील की है।
मैं मीडिया चैनलों से हाथ जोड़ रहा हूं-तेजस्वी
नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘मैं मीडिया चैनलों से हाथ जोड़ रहा हूं कि आप भारतीय सेना की किसी भी गतिविधि को ना दिखाएं। आप भारत सरकार की ओर से बनाई जा रही योजना को बिल्कुल भी टीवी चैनलों पर ना दिखाएं। मैंने देखा कि कई न्यूज़ चैनल इन चीजों को दिखा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें याद है कि मुंबई ट्रेरिस्ट अटैक के समय मीडिया हाउस के लाइव प्रसारण का फायदा आतंकी संगठनों ने उठाया था, जिसका खामियाजा देशवासियों को भुगतना पड़ा था।
भारत सरकार और सेना का दिया समर्थन
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी का समर्थन भी किया। साथ ही कहा कि, भारत सरकार और भारतीय सेना की किसी भी योजना की मीडिया कवरेज ना हो। सेना का कहां डिप्लॉयमेंट हो रहा है। नेवी और एयरपोर्स टीम की मूवमेंट कहां हो रही है, ये सब टीवी पर दिखाने की क्या जरूरत है। भारत सेना की एक्टिविटी को ना दिखाएं और भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। इसके साथ ही तेजस्वी ने साफ-साफ कहा कि, विपक्ष इस मामले में भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ है।
केंद्र सरकार के हर फैसले के साथ खड़े हैं-तेजस्वी
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम सभी केंद्र सरकार के हर फैसले के साथ खड़े हैं। देश की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें सेना की हर कार्रवाई का समर्थन करना चाहिए। यह वक्त सियासत का नहीं है, क्योंकि देश के बिना हम कुछ नहीं हैं। सेना का शौर्य हर जगह बुलंद रहना चाहिए। यही देशहित में होगा।