सीएम नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज, युवाओं के साथ सरकारी कर्मचारियों के लिए लिया जा सकता है बड़ा निर्णय
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। बैठक आज शाम चार बजे होगी। बैठक में युवाओं के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। यह बैठक लगभग 20 दिनों के अंतराल के बाद हो रही है, जिससे लोगों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उम्मीदें..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। बैठक आज शाम चार बजे होगी। बैठक में युवाओं के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। यह बैठक लगभग 20 दिनों के अंतराल के बाद हो रही है, जिससे लोगों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
डीए को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया था
बता दें कि, बैठक में बिहार के कई विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है। इस बैठक के दौरान खास तौर पर बिहार सरकार के करीब 10 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते डीए में वृद्धि के फैसले पर मुहर लगा सकती है। गौरतलब हो कि, पिछले दिनों जब 25 अप्रैल को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई थी, तो उसमें डीए को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया था। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि, इस बार कैबिनेट में अहम फैसला लिया जा सकता है।
युवाओं को खास तोहफा मिल सकता है
वहीं अगर सरकारी कर्मचारियों के डीए में वृद्धि होती है, तो यह उनके लिए बड़ी राहत होगी और सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इसके अलावा युवाओं के लिए नौकरी पर भी चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल, नीतीश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरियों और 34 लाख रोजगार देने का वादा कर चुकी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, कैबिनेट की बैठक में युवाओं को भी बेहद खास तोहफा मिल सकता है।