बीजेपी सांसद के पैर छूने के लिए झुके सीएम नीतीश,रविशंकर प्रसाद ने लगाया गले, VIDEO हुआ वायरल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फिर एकबार चर्चे में है। सीएम नीतीश ने अचानक से आज कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी नेतागण हतप्रभ हो गए।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फिर एकबार चर्चे में है। सीएम नीतीश ने अचानक से आज कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी नेतागण हतप्रभ हो गए। बतादें कि सीएम नीतीश कुमार पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शनिवार को बिना किसी हिचकिचाहट के बीजेपी सांसद के पैर छूने के लिए झुकने नजर आए। यह देखकर हतप्रभ सांसद तत्काल एक्शन में आए और मामले को बड़ी समझदारी से संभाला।
बीजेपी सांसद ने तुरंत उनका हाथ पकड़ लिया
बतादें कि पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री भी इस होली मिलन समारोह में पहुंचे थे।कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार जब विदाई के समय रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुके, तो बीजेपी सांसद ने तुरंत उनका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगा लिया।
ललन सिंह का छू लिया था पैर
जानकारी के लिए बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर किसी नेता या दूसरे व्यक्ति का पैर छुआ हो। जानकारी के लिए बता दें कि वे भरी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छू चुके हैं। इतना ही नहीं जेडीयू की एक बैठक में उन्होंने ललन सिंह का पैर छू लिया था।