पटना के पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई से मचा हड़कंप, मांगनी पड़ी माफी, PMCH के बाहर जुटे समर्थक

राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब यूट्यूबर मनीष कश्यप से डॉक्टर्स ने मारपीट की। पिटाई के बाद उन्हें अस्पताल के ही एक रूम में बंद कर दिया गया है। मोबाइल भी छीन लिया गया। 3 घंटे बाद मनीष कश्यप PMCH से बाहर निकले। घटना के बाद मौके..

पटना के पीएमसीएच में यूट्यूबर मनीष कश्यप की पिटाई से मचा हड़कंप, मांगनी पड़ी माफी, PMCH के बाहर जुटे समर्थक
Manish Kashyap

राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब बीजेपी नेता व यूट्यूबर मनीष कश्यप से डॉक्टर्स ने मारपीट की। पिटाई के बाद उन्हें अस्पताल के ही एक रूम में बंद कर दिया गया है। मोबाइल भी छीन लिया गया। 3 घंटे बाद मनीष कश्यप PMCH से बाहर निकले। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जाता है कि मनीष कश्यप ने डॉक्टरों से माफी मांगी तब जाकर समझौता हुआ। ये भी बताया जा रहा है कि मनीष को छुड़वाने के लिए BJP नेताओं को पैरवी भी करनी पड़ी। मिली जानकारी के मुताबिक मनीष कश्यप खुद किसी मरीज की पैरवी करने उसके साथ अस्पताल में गए थे और वहां की व्यवस्था को लेकर वीडियो बनाने लगे। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर और उनके बीच बहस हो गई। इसके बाद साथी डॉक्टर्स ने उनका विरोध कर दिया।

 वहीं मनीष कश्यप के साथ मारपीट की खबर लगते ही उनके समर्थक PMCH के बाहर जुट गए। मनीष कश्यप ने अस्पताल का जो वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कराया था। उसे डाक्टरों ने डिलीट करवा दिया। वहीं टाउन ASP दीक्षा ने बताया- इस मामले में अभी किसी की शिकायत नहीं मिली है। धक्का मुक्की हुई है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।