संसद का मानसून सत्र आज से, जोरदार हंगामे के आसार
पटना डेस्क : आज दिनांक 20 जुलाई 2023 से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा. जो 11 अगस्त 2023 तक चलेगा. इस बार का मानसून सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार दिख रहे हैं. हालांकि, सरकार की कोशिश होगी कि, तमाम मुद्दे पर विपक्ष के साथ सहमति बनाकर यह सत्र चलाया जाए.
इस सत्र को शांतिपूर्ण चलाने के लिए कल एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी.. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मानसून सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. जिसमें 34 दलों के 44 नेताओं ने हिस्सा लिया. इसमें दोनों पक्षों के तरफ से कुछ महत्वपूर्ण सुझाव आए है. इस सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने मुद्दों को सरकार के सामने रखा. इस दौरान विपक्ष की तरफ से मणिपुर हिंसा, मंहगाई और दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे को उठाया गया. जिसके बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के तरफ से निवेदन पर माहौल शांत हुआ.
इस मानसून सत्र के दौरान सरकार के पास 31 विधायी विषय हैं. इनमें दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक 2023 शामिल है. इसके अलावा डाक सेवाएं विधेयक 2023, डिजिटल व्यक्तिक डाटा संरक्षण विधेयक 2023, प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और आवश्यक संशोधन विधेयक 2023, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा निधि और बैंक विधेयक 2023 भी लिस्ट में शामिल हैं. इस बार का सत्र में 17 दिन के अंदर 31 बिल पेश होंगे. इस बार का सत्र नए संसद भवन में होगा.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक