दो EPIC नंबर विवाद में फंसे बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा, कांग्रेस ने लगाया “सबसे बड़ा फ्रॉड” का आरोप
बिहार में मतदाता सूची वेरिफिकेशन को लेकर मचे बवाल के बीच अब राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर गंभीर आरोप लगा है। बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया है कि विजय सिन्हा के पास दो अलग-अलग EPIC नंबर हैं और उनका नाम दो विधानसभा क्षेत्रों — लखीसराय और बांकीपुर (पटना) — की मतदाता सूची में दर्ज है।कांग्रेस के मुताबिक, विजय सिन्हा ने दोनों क्षेत्रों में SIR फॉर्म भरा और दोनों जगह ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनका नाम शामिल किया गया, जो चुनाव नियमों के खिलाफ है और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल....

बिहार में मतदाता सूची वेरिफिकेशन को लेकर मचे बवाल के बीच अब राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर गंभीर आरोप लगा है। बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया है कि विजय सिन्हा के पास दो अलग-अलग EPIC नंबर हैं और उनका नाम दो विधानसभा क्षेत्रों — लखीसराय और बांकीपुर (पटना) — की मतदाता सूची में दर्ज है।कांग्रेस के मुताबिक, विजय सिन्हा ने दोनों क्षेत्रों में SIR फॉर्म भरा और दोनों जगह ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनका नाम शामिल किया गया, जो चुनाव नियमों के खिलाफ है और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है। कांग्रेस ने इसे “सबसे बड़ा फ्रॉड” करार देते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस के तीखे सवाल
बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में कई तीखे सवाल रखे हैं। जैसे कि 'क्या विजय सिन्हा पिछले चुनावों में दोनों जगह वोट दे रहे थे?', 'क्या चुनाव आयोग ने उन्हें दो मताधिकार दिए?', 'नियम तोड़कर दो जगह से SIR फॉर्म क्यों भरा गया?', 'आयोग ने दोनों जगह से नाम कैसे ड्राफ्ट में डाल दिए?' और 'कब होगी इस “फ्रॉड” पर FIR और कब देंगे इस्तीफा?'
कांग्रेस का तंज
कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि आयोग के नियम क्या सिर्फ दलित, पिछड़े, गरीब और मजदूरों के लिए हैं, बीजेपी नेताओं के लिए नहीं?कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर “गठजोड़” का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में भाजपाइयों को “दोहरी–तिहरी नागरिकता” दी जा रही है। पोस्ट में दावा किया गया कि कहीं एक पते पर 80 वोट डल रहे हैं, तो कहीं एक व्यक्ति 4 बार वोट दे रहा है।
चोर-चोर मौसेरे भाई
कांग्रेस ने कहा, “चुनाव आयोग और भाजपाई- चोर-चोर मौसेरे भाई।इससे पहले भी बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दो EPIC नंबर के मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी।अब कांग्रेस का दावा है कि वही गलती इस बार राज्य के उपमुख्यमंत्री के मामले में सामने आई है, जिससे बिहार की सियासत में नया बवाल खड़ा हो गया है।