सब इंस्पेक्टर सुसाइड: गर्लफ्रेंड संग वीडियो कॉल के दौरान दी जान, प्यार के लिए 32 KM दूर आती थी महिला दरोगा,पहुंची जेल
बिहार के गया जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर अनुज कश्यप की आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है। मामले में महिला दरोगा स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। साथ में कोई परिजन नहीं था, सिर्फ पुलिसकर्मी थे। शुक्रवार रातभर उन्हें साइबर थाने में पूछताछ के लिए रखा गया था। कोर्ट से जेल भेजे जाने के दौरान स्वीटी का हौसला टूट गया था। पेशी की कार्रवाई खत्म होते ही स्वीटी फफक फफक....

बिहार के गया जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर अनुज कश्यप की आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है। मामले में महिला दरोगा स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। साथ में कोई परिजन नहीं था, सिर्फ पुलिसकर्मी थे। शुक्रवार रातभर उन्हें साइबर थाने में पूछताछ के लिए रखा गया था। कोर्ट से जेल भेजे जाने के दौरान स्वीटी का हौसला टूट गया था। पेशी की कार्रवाई खत्म होते ही स्वीटी फफक फफक कर रोने लगी।
प्रेम कहानी से विवाद तक
जानकारी के मुताबिक, पटना जिले के बिहटा विक्रम की रहने वाली स्वीटी और सहरसा के नवगांव का रहने वाले अनुज की पहली मुलाकात 2021 में इमामगंज थाना में हुई थी, जहां दोनों की पहली पोस्टिंग थी। दोनों के बीच दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई। कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग उन्हें साथ घूमते, रेस्टोरेंट में खाना खाते और बाजार में शॉपिंग करते देख चुके थे।
2022 में अनुज की शादी हो गई, लेकिन दोनों के बीच संबंध खत्म नहीं हुए। अनुज की पत्नी दिल्ली में UPSC की तैयारी के लिए चली गई, जिसके बाद प्रेमी जोड़ा फिर नजदीक आ गया। जानकारी के मुताबिक शादी के बाद अनुज ने जिला पुलिस मुख्यालय में आवेदन देकर तत्कालीन एसएसपी आशीष भारती के मीडिया सेल में तबादला करवा लिया।उधर, पांच महीने के भीतर ही स्वीटी को इमामगंज से बेलागंज थाने भेज दिया गया। दरअसल, इमामगंज में तैनाती के दौरान ही स्वीटी ने थाना अध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत सीनियर अधिकारियों को दी थी, लेकिन मामला दब गया था और डैमेज कंट्रोल के तहत स्वीटी को बेलागंज थाना भेज दिया गया था। पुलिसकर्मियों के मुताबिक, स्वीटी बेलागंज थाना से रोजाना 32 किलोमीटर दूर अपने प्रेमी की झलक पाने को गयाजी एसएसपी ऑफिस आ जाती थी।
घटना की रात
गुरुवार रात अनुज और स्वीटी के बीच वीडियो कॉल पर बात हो रही थी। पूछताछ में स्वीटी ने स्वीकार किया कि किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद अनुज ने कॉल काट दी। बता दें कि तड़के 5 बजे स्वीटी बेलागंज से 32 किलोमीटर दूर अनुज के किराए के घर पहुंची, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। बाद में पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अनुज को फंदे से लटका पाया।।रामपुर थाना के अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि दरोगा स्वीटी को जेल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। अनुज की ओर से वीडियो कॉल पर आत्महत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि अनुज का मोबाइल बंद है। कोर्ट से अनुमति के बाद मोबाइल को खोलकर जांच होगी। तभी स्पष्ट होगा कि आखिरी बातचीत में क्या हुआ था।
पिता का आरोप
वहीं सब इंस्पेक्टर अनुज कश्यप के पिता भावनाथ मिश्रा उर्फ टुन्ना मिश्रा ने गयाजी जिले के रामपुर थाने में महिला सब इंस्पेक्टर स्वीटी कुमारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।पिता का आरोप है कि पिछले छह महीनों से स्वीटी कुमारी उनके बेटे पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसी दबाव के कारण अनुज को अपनी जान गंवानी पड़ी।पिता का कहना है कि अनुज कायर नहीं थे, लेकिन मानसिक दबाव ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के गयाजी में शुक्रवार (08 अगस्त, 2025) की सुबह एसआई का फंदे से लटका शव मिला था। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। मृतक एसआई अनुज कश्यप की मीडिया सेल (गयाजी एसएसपी कार्यालय में) में तैनाती थी।