निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, रंगेहाथ 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया थाना प्रभारी

निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, रंगेहाथ 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया थाना प्रभारी

पटना डेस्क : मानों बिहार में घूस लेना एक इज्जत की बात हो गई है. आए दिन कहीं ना कहीं घूसखोरी के कई मामले सामने आते हैं. लोग पकड़े भी जाते हैं. फिर उनका क्या होता है. वह पता भी नहीं चलता. स्टेटस सिम्बल की तरह लोग घूसखोरी करते हैं. घूस लेना मानो उनके लिए एक प्रतिष्ठा की बात है. 

ऐसा ही कुछ नया मामला सामने आया है. बिहार के लखीसराय से, जहां बिहार के निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक दारोगा को रंगे हाथ 40 हजार की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है. 

दरअसल, लखीसराय जिला के मेदनीपुर चौकी थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह ने एक केस में पीड़ित महेंद्र बिंद से 40 हजार रिश्वत के रूप में मांगा था. महेंद्र बिंद का जमीन जमीनी विवाद चल रहा है. उस विवाद को सुलझाने के लिए प्रभारी साहब ने उनसे पैसे की मांग की थी. जिसकी जानकारी महेंद्र बिंद ने निगरानी विभाग को दे दी. निगरानी विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए, थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह को रंगे हाथों 40 हजार लेते पकड़ लिया गया. निगरानी विभाग ने थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी रणधीर कुमार सिंह से पूछताछ के लिए उसे पटना ले जाने की जुगत में लग गई.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक