शिक्षक संघ की बैठक 5 अगस्त को, मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ महागठबंधन के नेता भी रहेंगे मौजूद
पटना डेस्क : बिहार शिक्षक संघ के लोग बहुत दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की मांग कर रहे थे. वो सरकार से बातचीत करना चाहते हैं. इसके लिए वह लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. शिक्षक संघ के नेता मुख्यमंत्री से बैठक आयोजित कर समस्या सुनने की मांग कर रहे थे. इसी मांग पर अब जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंजूरी दे दी.
शिक्षक संघ के साथ बैठक के लिए मुख्यमंत्री अब तैयार हो गए. यह बैठक 5 अगस्त को शाम 4 बजे सीएम आवास पर होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ महागठबंधन के तमाम नेता भी शामिल होंगे. इस बैठक में विजय चौधरी सीपीआई, सीपीआईएम के विधायक और शिक्षक संघ के नेता मौजूद रहेंगे. सीपीआईएम के विधायक सुदामा प्रसाद ने भी इस बात की जानकारी दी है.
5 अगस्त को होने वाली बैठक में शिक्षक संघ अपनी समस्या को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष रखेंगे. अब देखना होगा कि, मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिलने के बाद शिक्षक संघ को क्या राहत मिलती है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक