दीदारगंज और पटना की तरफ से आ रही दो कारों की जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर

राजधानी पटना में आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट, JP गंगा सेतु पुल पर की है। जहां सोमवार की देर रात दीदारगंज और पटना की तरफ से आ रही दो तेज रफ्तार कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में चार लोग घायल हुए। इनमें से दो की हालत गंभीर..

दीदारगंज और पटना की तरफ से आ रही दो कारों की जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर


राजधानी पटना में आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट, JP गंगा सेतु पुल पर की है। जहां सोमवार की देर रात दीदारगंज और पटना की तरफ से आ रही दो तेज रफ्तार कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में चार लोग घायल हुए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं लेकिन गाड़ियों में लगी सेफ्टी एयरबैग खुल जाने से आगे की सीट पर बैठे लोगों को मामूली चोटें आईं। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला गया। हादसे के कारण कंगन घाट जेपी सेतु पुल पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाने के ASI विष्णु देव प्रसाद के अनुसार पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत 

दरअसल यह हादसा राजधानी की व्यस्ततम सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी का एक और उदाहरण बन गया है। कई बार प्रशासन ने स्पीड को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने का दावा किया है, लेकिन ऐसे हादसों का होना यह साबित करता है कि रफ्तार को नियंत्रित करने की दिशा में और भी ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।