CM नितीश ने 43 डीलक्स बसों को दिखाई हरी झंडी, राज्य के इन रूटों पर होगा परिचालन?

CM नितीश ने 43 डीलक्स बसों को दिखाई हरी झंडी, राज्य के इन रूटों पर होगा परिचालन?

PATNA : बिहार में जिस तरीके से सड़क बेहतर बने हैं. जिसके बाद से सड़कों पर परिचालन बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए अब बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने राज्य के विभिन्न शहरों और कस्बों के बीच बेहतर परिवहन व्यवस्था देने का काम कर रही है. इसको लेकर आज परिवहन विभाग के द्वारा 43 डीलक्स का सौगात बिहार के लोगों को दिया है.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर बस परिचालन का शुभारंभ किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ परिवहन मंत्री शीला कुमारी भी शामिल रही. परिवहन मंत्री ने बताया कि, राज्य की जनता को सस्ती, सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए 43 डीलक्स बसों का शुभारंभ किया जा रहा है.

ये नई बसें राज्य के 21 छोटे-बड़े शहरों के लिए चलेंगी. इनमें कई जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय शामिल हैं. पटना से देवघर, मुंगेर, मुंडेश्वरी, वाल्मीकि नगर, भागलपुर, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, जोगबनी, रक्सौल, अरेराज, सीतामढ़ी, नवादा, रजौली, गया, पूर्णिया, जहानाबाद सहित कई अन्य शहरों के लिए ये बसें चलेंगी.

 

सभी बसों के रूट परमिट लेने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. ये सभी बसें डीलक्स श्रेणी की हैं और इनमें यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इनमें पुशबैक सीटें, सीसीटीवी कैमरे, एनाउंसमेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और आग बुझाने के उपकरण जैसी सुविधाएं शामिल हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें फुलवारीशरीफ बस डिपो और बांकीपुर बस पड़ाव होते हुए राज्य के विभिन्न शहरों में जाएंगी और वापस आएंगी.

 

राज्य के विभिन्न हिस्सों में चलने के लिए बिहार राज्य परिवहन निगम के बेड़े में 2021 में 70 बसें शामिल हुई थी. इसके साथ ही बीएसआरटीसी के पास अब कुल 624 बसें हो गई हैं. इससे पहले निगम के पास 581 बसें थीं. इसके अलावा, निगम नगर बस सेवा में 140 से अधिक बसों का परिचालन कर रहा है, जिनमें 30 इलेक्ट्रिक और 110 सीएनजी बसें शामिल हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU