समुद्र किनारे शर्ट में चश्मा..सिर पर काली टोपी पहने ध्यान की मुद्रा में नजर आए तेजप्रताप यादव, कैप्शन में लिखा- शांति जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर कभी वह भगवान महादेव का वेष बनाकर पूजा  करते नजर आते हैं तो कभी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण का रूप लेकर कृष्ण लीला करते दिखाई देते हैं। तेज प्रताप....

समुद्र किनारे शर्ट में चश्मा..सिर पर काली टोपी पहने ध्यान की मुद्रा में नजर आए तेजप्रताप यादव, कैप्शन में लिखा- शांति जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा
TEJ PRATAP YADAV

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी वह भगवान महादेव का वेष बनाकर पूजा  करते नजर आते हैं तो कभी  कृष्ण का रूप लेकर कृष्ण लीला करते दिखाई देते हैं। तेज प्रताप यादव बीते दिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर ट्विट कर पीएम मोदी से देश की सेवा करने के लिए एक मौका मांगा था तो वहीं अब तेजप्रताप यादव समुद्र के किनारे ध्यान लगाकर बैठे हैं। ध्यान के दौरान तेज प्रताप यादव शर्ट में चश्मा लगाकर सिर पर काली टोपी पहने नजर आ रहे हैं।

 इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो साझा किया है

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में तेज प्रताप एक समुद्र तट पर बनी कुटिया के सामने ध्यान की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड में 'ॐ नमः शिवाय' का मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ''शांति जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। हम लगातार इसकी तलाश करते हैं, क्योंकि शांति के बिना, हमारा जीवन अराजकता में डूब सकता है। ध्यान और आत्म-चिंतन के माध्यम से, हम अपने विचारों और भावनाओं की गहरी समझ प्राप्त करते हैं, जिससे हमें पूर्णता और खुशी की अधिक अनुभूति होती है। 

तेजप्रताप यादव आगे लिखते हैं..

तेजप्रताप यादव आगे लिखते हैं, ''बहते पानी की आवाज में एक अनोखी शक्ति होती है, जो सुकून देने वाली और स्थिर करने वाली होती है। यह हमें अपनी ऊर्जा को सकारात्मक तरीकों से प्रवाहित करने में मदद कर सकती है। हमें प्रकृति की शांति की याद दिलाती है और हमें अपने भीतर और अपने आस-पास के वातावरण में सामंजस्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है।''

तेज प्रताप के संभावित कदमों पर सबकी नजर

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेज प्रताप यादव को 14 मई को एक सप्ताह के लिए 17 मई से 23 मई तक विदेश यात्रा की अनुमति दी थी। माना जा रहा है कि इस दौरान वे मालदीव की यात्रा पर निकले हैं।वहीं राजनीतिक हलकों में इस यात्रा को लेकर चर्चाएं भी तेज हैं, खासतौर पर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप के संभावित कदमों पर सबकी नजर बनी हुई है। खबरें हैं कि इस बार वे समस्तीपुर की हसनपुर सीट छोड़कर वैशाली जिले की महुआ सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।