बिहार चुनाव से पहले पोस्टर वार तेज, BJP ने लालू परिवार को बताया 'घोटालों की फैक्ट्री'
जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार तेज़ होता जा रहा है। इस बार लड़ाई सिर्फ़ रैलियों और नारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि AI तकनीक के इस्तेमाल से सोशल मीडिया पर विज़ुअल वार छेड़ दिया गया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लालू परिवार पर सीधा हमला करते हुए एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया ....

जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार तेज़ होता जा रहा है। इस बार लड़ाई सिर्फ़ रैलियों और नारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि AI तकनीक के इस्तेमाल से सोशल मीडिया पर विज़ुअल वार छेड़ दिया गया है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लालू परिवार पर सीधा हमला करते हुए एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है।
‘अजब-गजब खानदान’, ‘घोटालों की फैक्ट्री’
BJP द्वारा जारी पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार को घोटालों से जुड़ा परिवार बताते हुए वंशवाद की राजनीति पर करारा तंज कसा गया है। पोस्टर को शीर्षक दिया गया है— "यह कोई खानदान नहीं, घोटालों की फैक्ट्री है।"पोस्टर के मुख्य हिस्से में AI-generated चित्रों के माध्यम से परिवार के सदस्यों को व्यंग्यात्मक अंदाज़ में दिखाया गया है। लालू यादव को एक बोरी में 'चारा' के साथ दिखाया गया है और लिखा है-“लालू हुए समाजवादी, करके बड़का घोटाला।”यह सीधा संकेत है चारा घोटाले और लालू के जेल जाने पर।
वहीं राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है और लिखा गया है-“राबड़ी बनी बिहार की सीएम, टेक कर अंगूठा।”बता दें कि इसमें राबड़ी देवी के अनुभव और शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए गए हैं। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को क्रिकेटर की ड्रेस में, हाथ में बल्ला लिए दिखाया गया है और लिखा गया है “तेजस्वी बने क्रिकेटर, पानी ढोकर, कभी नहीं पकड़े बल्ला।”दरअसल यह व्यंग्य उनके क्रिकेट करियर और राजनीतिक प्रवेश पर है।वहीं मीसा भारती को पदक के साथ दिखाकर लिखा गया है-“मीसा बनी गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर, नहीं पकड़ी कभी आला।”इसमें मीसा भारती की शैक्षणिक पृष्ठभूमि और पेशेवर योग्यता पर सवाल उठाया गया है।
BJP का दावा: योग्यता नहीं, वंशवाद ही चलन
BJP का आरोप है कि लालू परिवार में योग्यता नहीं, बल्कि सिर्फ़ राजनीतिक वारिस तैयार किए जाते हैं। पार्टी ने कहा कि जनता को चाहिए कि ऐसे परिवारवाद आधारित राजनीति से सावधान रहें, जो सत्ता को परिवार की पीढ़ियों तक सीमित रखना चाहता है।इस पोस्टर के सामने आते ही बिहार की राजनीति गरमा गई है। चुनाव से पहले इस तरह के AI पोस्टर और डिजिटल प्रचार अब चुनाव प्रचार का नया ट्रेंड बनते दिख रहे हैं।