बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अंतिम चरण की तैयारियां पूरी, आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर,11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है। अब चुनावी महासंग्राम का अंतिम दौर जारी है। दूसरे चरण के लिए प्रचार आज रविवार शाम छह बजे तक पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। सोमवार से चुनावी सभाओं, रैलियों और रोड शो पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।चुनाव के आख़िरी दिन सभी दलों के शीर्ष नेता जोरो शोरो से  प्रचार में लगे है। बीजेपी, कांग्रेस, राजद, जेडीयू, और अन्य दलों के दिग्गज नेता आज ताबड़तोड़ रैलियां और रोड......

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अंतिम चरण की तैयारियां पूरी, आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर,11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है। अब चुनावी महासंग्राम का अंतिम दौर जारी है। दूसरे चरण के लिए प्रचार आज रविवार शाम छह बजे तक पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। सोमवार से चुनावी सभाओं, रैलियों और रोड शो पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।चुनाव के आख़िरी दिन सभी दलों के शीर्ष नेता जोरो शोरो से  प्रचार में लगे है। बीजेपी, कांग्रेस, राजद, जेडीयू, और अन्य दलों के दिग्गज नेता आज ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर मतदाताओं को लुभाने में जुटे रहे। अब सभी की नज़रें 11 नवंबर पर टिक गई हैं, जब मतदाता अपने-अपने वोट से 20 जिलों की 122 सीटों पर 1,302 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे।जिनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस चरण में 3.7 करोड़ से ज़्यादा मतदाता वोट डालने के पात्र हैं, जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। 

दूसरे चरण का पूरा गणित
चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं — जिनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं, और 1 थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल हैं।इस चरण में लगभग 3.7 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं, जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिलाएं शामिल हैं।पहले चरण में 6 नवंबर को 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था।समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 71.74 प्रतिशत मतदान, जबकि राजधानी पटना में सबसे कम 59.02 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

 वोटिंग 11 नवंबर को होगी
आपको बता दें बिहार में दो चरणों में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को संपन्न हो चुका है जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान होगा उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं।

 316 मॉडल बूथ बनाए गए हैं
बता दें कि जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है, सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को रिझाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। मतदान के लिए 45,399 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 5326 शहरी और 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। खास बात यह है कि 595 बूथ पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित, 91 बूथ दिव्यांगों द्वारा संचालित, और 316 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की है।