क्रिसमस को लेकर बदली पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, 100 अतिरिक्त जवान तैनात
राजधानी पटना में क्रिसमस का पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर के सभी चर्चों को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया है। वहीं बुधवार रात ठीक 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही चर्चों में कैरोल गीतों की मधुर धुन गूंज उठी। ईसाई समुदाय के लोग एक-दूसरे को गले लगाकर हैप्पी क्रिसमस की शुभकामनाएं देते नजर आए।वहीं ...
राजधानी पटना में क्रिसमस पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर के सभी चर्चों को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया है। वहीं बुधवार रात ठीक 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही चर्चों में कैरोल गीतों की मधुर धुन गूंज उठी। ईसाई समुदाय के लोग एक-दूसरे को गले लगाकर हैप्पी क्रिसमस की शुभकामनाएं देते नजर आए।वहीं आज शाम 6 बजे तक आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए चर्च के मुख्य द्वार खुले रहेंगे।
क्रिसमस और सरस मेला को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
बता दें कि आज क्रिसमस और गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। ट्रैफिक डीएसपी-4 अनिल कुमार के अनुसार, 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे के बाद गांधी मैदान क्षेत्र में ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए 100 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।इसके साथ ही सरस मेला के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए 27 और 28 दिसंबर को भी संबंधित मार्गों पर इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक रहेगी।वहीं प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि त्योहार के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
ट्रैफिक प्लान के प्रमुख बिंदु
गांधी मैदान के चारों ओर सभी व्यवसायिक वाहन, ऑटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे।
दानापुर से राजापुर पुल होकर आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा को पुलिस लाइन तिराहा से वापस दानापुर की ओर मोड़ा जाएगा।
अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा कारगिल चौक से वापस गायघाट की ओर जाएंगे।
एग्जीबिशन रोड से भट्टाचार्य चौराहा होकर गांधी मैदान की ओर ऑटो/ई-रिक्शा का प्रवेश वर्जित रहेगा।
एसपी वर्मा रोड से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो/ई-रिक्शा स्वामी नंदन तिराहा तक जाकर बाटा मोड़ होते हुए लौटेंगे।
बुद्ध मार्ग और छज्जू बाग से टीएन बनर्जी पथ पर ऑटो/ई-रिक्शा का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस लाइन गेट नंबर-1 से बैंक रोड में ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।
मछुआ टोली से बारी पथ होते हुए ठाकुरबाड़ी मोड़ तक ही ऑटो/ई-रिक्शा का परिचालन होगा, गांधी मैदान की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
बुद्ध मार्ग पुलिस लाइन तिराहा से कोतवाली टी तक ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।













