राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से हुई औपचारिक मुलाकात

राजभवन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से हुई औपचारिक मुलाकात

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. आरिफ मोहम्मद खान 30 दिसंबर को पटना पहुंच गए थे. पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया था. उसके बाद राजभवन में वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उनका स्वागत किया.

 

वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार कल रात में दिल्ली से पटना पहुंचे. आज 31 दिसंबर की सुबह राज्यपाल से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे. जहां उनकी औपचारिक मुलाकात हुई. साथ में वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ लेकर भी मौजूद रहे. इस दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश का शॉल देकर स्वागत किया. वहीं नीतीश कुमार ने उन्हें स्मृति चिन्ह उपहार स्वरूप सौंपा. आरिफ मोहम्मद खान बुधवार 2 जनवरी को बिहार के राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पटना पहुंचते ही सबसे पहले फुलवारी शरीफ में अपने बचपन के मित्र नियाज अहमद के घर पहुंचे. जो की एक अनोखा और दिल को छू लेने वाला क्षण था. इस मुलाकात में दोनों ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा कीं और भावुक बातचीत की.

REPORT - KUMAR DEVANSHU