BPSC EXAM : महागठबंधन का राजभवन मार्च, राजद ने बनाई दूरी

BPSC EXAM  : महागठबंधन का राजभवन मार्च, राजद ने बनाई दूरी

PATNA : BPSC 70वीं परीक्षा को रद्द करने एवं रिएग्जाम के मांग को लेकर एक तरफ तो अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अब यह मुद्दा उनसे भी आगे निकल चुका है. विपक्षी पार्टी इसको एक सुनहरा अवसर के रूप में देख रहा है. इस मुद्दा को लेकर अब बिहार में सियासी घमासान भी शुरू हो चुका है. आज महागठबंधन पार्टी भी BPSC परीक्षा को रद्द करने एवं रिएग्जाम के मांग को लेकर सड़क पर उतर गई. 

महागठबंधन के भाकपा, माले और कांग्रेस ने मंगलवार को राजभवन मार्च निकाला. वह 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अपनी इसी मांग को लेकर महागठबंधन के विधायक राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए निकले थे. लेकिन राजभवन पहुंचने से पहले ही पुलिस ने तमाम विधायकों को बीच रास्ते में ही रोक दिया. जिसके बाद तमाम विधायक सड़क पर बैठकर हंगामा कर रहे हैं.

 

इस मार्च में महागठबंधन के भाकपा, माले, माकपा  और कांग्रेस के नेता मौजूद थे. वहीं आरजेडी के तेजस्वी यादव या कोई भी राजद का विधायक इस मार्च में नहीं दिखा. इसके बाद बिहार में कांग्रेस और राजद के राजनितिक संबंधों को लेकर हर कोई अलग-अलग बात कर रहा है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU