DSP आदिल बेलाल को बुलाया गया पुलिस मुख्यालय, CID को सौंपा गया जांच
PATNA : बीते शुक्रवार को सासाराम में बर्थडे पार्टी कर रहे युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी. गोली चलाने का आरोप डीएसपी आदिल बिलाल पर लगा था. इसके बाद डीएसपी आदिल बिलाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होता देख विपक्षी दल के साथ-साथ सत्ताधारी दल भी अपनी सरकार से आरोपी डीएसपी आदिल बिलाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
इस गोलीकांड पर सरकार ने एक्शन लिया है. बिहार सरकार ने इस गोलीकांड का जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंप दिया है और आरोपी डीएसपी आदिल बिलाल को पुलिस मुख्यालय भेज दिया है. आपको बता दे, 27 दिसम्बर को सासाराम में जन्मदिन की पार्टी कर रहे कुछ युवकों और ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल के साथ हुई झड़प में डीएसपी ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से बादल कुमार सिंह नामक युवक की मौत हो गई थी. जबकि दो लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी.
पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए ट्रैफिक डीएसपी एवं उनके बॉडीगार्ड का हथियार जब्त कर लिया था. मामले में अलग-अलग तीन केस दर्ज किए गए थे. आरोपी डीएसपी आदिल बिलाल के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग चल रही है. इसी क्रम में अब सासाराम गोलीकांड की जांच का जिम्मा CID को सौंपा गया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU