पटना में ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर की ट्रॉली का टूटा चक्का, बीच सड़क पर पलटा,जाम में फंसी स्कूल बसें
पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को चौक शिकारपुर ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार से आ रही मैदा से भरे ट्रैक्टर की ट्रॉली का चक्का अचानक टूट गया। इस कारण ट्रैक्टर बीच पुल पर पलट गया। दरअसल नो एंट्री के बावजूद बड़े वाहनों की आवाजाही बेरोकटोक जारी है। वाहनों की आवाजाही होने से सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न..

पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को चौक शिकारपुर ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार से आ रही मैदा से भरे ट्रैक्टर की ट्रॉली का चक्का अचानक टूट गया। इस कारण ट्रैक्टर बीच पुल पर पलट गया। दरअसल नो एंट्री के बावजूद बड़े वाहनों की आवाजाही बेरोकटोक जारी है। वाहनों की आवाजाही होने से सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है और राहगीर घंटो जाम में परेशान होते हैं।
पुल पर दोनों तरफ लंबा जाम
बता दें कि हादसे के बाद पुल पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों की बसें और अन्य यात्री वाहन जाम में फंस गए। स्थानीय लोगों ने बाईपास थाने और यातायात पुलिस को सूचना दी, लेकिन घंटों बीतने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।दरअसल, चौक शिकारपुर ओवर ब्रिज पर सुबह 6 बजे के बाद बड़े मालवाहक वाहनों की नो एंट्री रहती है। फिर भी मालवाहक वाहनों की आवाजाही जारी रहती है। वहीं यह ट्रैक्टर मारूफगंज मंडी से बाईपास की तरफ जा रहा था।
वो इस मामले की जांच करवाएंगे-यातायात थाना प्रभारी
यातायात थाना प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। वो इस मामले की जांच करवाएंगे। इस बयान से साफ होता है कि पुलिस और ट्रैफिक विभाग के बीच समन्वय की कमी है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ी।इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने में प्रशासन की भूमिका कमजोर बनी हुई है। नो एंट्री नियमों का उल्लंघन, भारी वाहनों की मनमानी और समय पर राहत कार्य न होना, यह सब मिलकर लोगों के लिए सड़क पर चलना तक मुश्किल बना रहे हैं।