बिहार ने रचा इतिहास 1 लाख 20 हजार 336 टीचरों के नियुक्ति पत्र किया वितरण, CM नितीश के साथ कई मंत्री हुए शामिल

बिहार ने रचा इतिहास 1 लाख 20 हजार 336 टीचरों के नियुक्ति पत्र किया वितरण, CM नितीश के साथ कई मंत्री हुए शामिल

PATNA : आज पटना का गांधी मैदान बिहार सरकार के द्वारा किये गए, ऐतिहासिक काम का गवाह बना. आज गांधी में हजारों नव नियुक्त टीचरों का जमावड़ा लगा. दरसअल, बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित 1 लाख 20 हजार 336 टीचरों को आज गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटने का आयोजन किया गया है. आपको बता दे, पटना के गांधी मैदान एवं जिला मुख्यालय पर नियुक्ति पत्र बांटे गए. आज दोपहर 3 बजे से गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटने का आयोजन किया गया. जिसमें पटना के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सहयोगी मंत्री इसमें शामिल रहे.

 

आज सवेरे ही तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की खुशी जाहिर की थी कि, आज हमारे सरकार ने जो वादा किया उसको पूरा कर रही है. आज बिहार में एक साथ एक विभाग में ताबड़तोड़ 1 लाख 20 हजार 336 टीचरों को नौकरी का नियुक्ति पत्र देगी. उन्होंने कहा कि, गठबंधन की सरकार ने जो वादा किया था. उसको पूरा कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि, इस नियुक्ति पत्र पर विवाद नहीं हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री जितना मांझी ने इसका पुरजोर विरोध किया. विरोध में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षक बहाली में हुए फर्जीवाड़ा का भी संज्ञान में देने की बात कही. उनका कहना है था कि, उन्होंने नीतीश कुमार को ये सारी बात की जानकारी दी. लेकिन उसके बावजूद भी आज नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है.

 

इस कार्यक्रम में पटना, नालंदा और वैशाली जिलों में नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को आमंत्रित किया गया है. इसके आलावा शेष जिलों के मुख्यालयों पर नव विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. जिला मुख्यालय पर होने वाले नियुक्त पत्र वितरण समारोह की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे. आपको बता दे, आज जो टीचरों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है. उसमें बिहार के 88% और बिहार से बाहर स्टेट के 12% लोगों को नौकरी दी गई है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि, बिहार ने आज एक ऐतिहासिक काम किया है. जहां 1 लाख 20 हजार 336 टीचरों को नियुक्ति त्र देने का काम किया है. अब तक इतने बड़े पैमाने पर एक साथ नियुक्ति पत्र नहीं दी गई थी.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU