बिहार में बढ़ते क्राइम को देखते हुए CM नितीश ने किया हाईलेवल मीटिंग, दिए जरूरी निर्देश 

बिहार में बढ़ते क्राइम को देखते हुए CM नितीश ने किया हाईलेवल मीटिंग, दिए जरूरी निर्देश 

PATNA : बिहार में लगातार अपराधी घटनाएं घटित हो रही है. इससे बिहार सरकार की बहुत फजीहत हो रही है. इसको लेकर सीएम नीतीश भी काफी गंभीर अब नजर आ रहे हैं, क्योंकि आए दिन पूरे बिहार में हत्या, लूट और गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं. इससे आम से लेकर खास तक सभी लोग परेशान है. नीतीश कुमार ने भी इस पर गंभीरता दिखाते हुए, आज अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की है.

 

अभी जिस तरीके से नवादा के कृष्ण नगर में 18 सितंबर की रात दबंगों ने 35 घरों को फूंक दिया गया. इससे सरकार की बहुत किरकिरी हो रही है. नीतीश कुमार का स्पष्ट निर्देश है कि, किसी भी अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा. अधिकारी हर संभव प्रयास कर अपराधी घटनाओं को कम करने का कोशिश करें क्योंकि विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. लगातार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री कुमार के ऊपर कई गंभीर सवाल खड़े कर रहे है. जिस तरीके से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आए दिन अपने सोशल मीडिया के जरिये बिहार में बढ़ते क्राइम के बारे में बताते है. जिससे सरकार के पास कोई जवाब नहीं जुटता है. सरकार की हो रही फजीहत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की.

 

इस मीटिंग में नितीश कुमार ने कहा कि, ''कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी. अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करें तथा अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी सख्ती से कार्रवाई करें.''

REPORT - KUMAR DEVANSHU