दिल्ली की 17वीं मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी ने ली शपथ, 5 अन्य विधायकों को भी दिलाई गई शपथ
DESK : पिछले कई दिनों से दिल्ली में राजनीतिक घमासान चल रही थी. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और अपने ही पार्टी की आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की थी. आज 21 सितंबर 2024 को आतिशी ने दिल्ली की बतौर मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ पांच अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, गोपाल राय और मुकेश अहलावत को मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण करने के बाद आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के पैर छुए. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहे. राजनिवास में एलजी विनय सक्सेना ने आतिशी को सीएम पद की शपथ दिलायी.
आपको बता दें, आतिशी ने दिल्ली की सबसे युवा सीएम होने का रिकॉर्ड बनाया है. 2013 में केजरीवाल 45 साल की उम्र में दिल्ली के सीएम बने थे. तब केजरीवाल ने युवा सीएम होने का रिकॉर्ड बनाया था. जिसे आज आतिशी ने तोड़ दिया है. आतिशी 43 साल की उम्र में दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं है. वही, सुषमा स्वराज, शीला दिक्षित के बाद तीसरी महिला सीएम आतिशी बन गईं हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU