छात्र नेता ने खान सर पर BPSC आन्दोलन को बदनाम और गुमराह करने का लगाया आरोप,कहा...ना कोर्ट में पेश किया और ना ..
BPSC की 70वीं पीटी की परीक्षा फिर से कराए जाने की मांग पटना हाईकोर्ट खारिज कर चुका है लेकिन ये मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। बीपीएसी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर रीएग्जाम के लिए आन्दोलन और कोर्ट में लड़ाई का मुद्दा देश भर में मीडिया की सुर्खियों में रहा। इस आन्दोलन में बीपीएसी अभ्यर्थियों के साथ साथ चर्चित कोचिंग टीचर खान सर और गुरु रहमान ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया...

BPSC की 70वीं पीटी की परीक्षा फिर से कराए जाने की मांग पटना हाईकोर्ट खारिज कर चुका है लेकिन ये मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। बीपीएसी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर रीएग्जाम के लिए आन्दोलन और कोर्ट में लड़ाई का मुद्दा देश भर में मीडिया की सुर्खियों में रहा। इस आन्दोलन में बीपीएसी अभ्यर्थियों के साथ साथ चर्चित कोचिंग टीचर खान सर और गुरु रहमान ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं एक बार फिर इस मामले को लेकर खान सर का नाम उछल रहा है लेकिन इस बार आन्दोलन को धार देने की नहीं बल्कि सनसनीखेज आरोपों को लेकर खान सर चर्चा में हैं। अब छात्र नेता दिलीप ने खान सर पर सवाल उठाए हैं।
छात्रों के आन्दोलन को बदनाम और गुमराह करने का आरोप
दरअसल खान सर पर छात्र नेता दिलीप कुमार ने छात्रों के आन्दोलन को बदनाम और गुमराह करने के साथ ही इसका राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। छात्र नेता दिलीप कुमार ने खान सर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिन सबूतों की चर्चा खान सर पहले से कर रहे थे। उन्हें ना कोर्ट में पेश किया और ना हीं जांच एजेंसियों को दिखाया। पटना हाईकोर्ट ने रीएग्जाम के लिए दायर सभी याचिकाओं को सबूतों की कमी बताकर खारिज कर दिया है और बीपीएससी को मेन्स परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।
छात्र नेता दिलीप ने खान सर पर उठाए सवाल
वहीं छात्र नेता दिलीप ने खान सर का एक वीडियो दिखाकर उसकी जांच की मांग की है। वीडियो में खान सर किसी अधिकारी और उसकी पत्नी पर परीक्षा को लेकर पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं। छात्र नेता दिलीप ने खान सर से उस अधिकारी और अधिकारी की पत्नी का नाम उजागर करने का आग्रह किया है। दिलीप ने कहा कि खान सर आर्थिक अपराध इकाई को सबूत उपलब्ध कराएं। वहीं छात्र नेता दिलीप ने आर्थिक अपराध इकाई, पटना पुलिस और बिहार सरकार से वीडियो की जांच करने की मांग की है। दिलीप ने आशंका जतायी कि खान सर जांच से बचने के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं। क्योंकि पहले से कई पेपर लीक की जांच चल रही है, इसमें कुछ कोचिंग शिक्षकों का नाम भी आया है। कहीं उस जांच से बचने के लिए कुछ कोचिंग शिक्षकों ने BPSC में आकर सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश तो नहीं की
मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी
गौरतलब हो कि हाईकोर्ट ने 70वीं बिहार लोकसेवा आयोग परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया। इससे उन उम्मीदवारों को झटका लगा है जो परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे थे। बता दें कि 13 दिसंबर 2024 को हुई इस परीक्षा में लगभग 4 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। हाई कोर्ट का यह फैसला राज्य सरकार और बीपीएससी के लिए राहत लेकर आया है। जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया था और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की थी।वहीं बीपीएससी आयोग 70वीं मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहा है, जो 25 से 30 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी।