आंगनबाड़ी सेविका ने किया विधानसभा का घेराव, पुलिस ने रोका, किया वाटर कैनन का इस्तेमाल
PATNA : आज पटना में बिहार के विभिन्न जिलों से आंगनबाड़ी सेविका का जुटान हुआ. पिछले कई दिनों से आंगनबाड़ी सेविका गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रही थी. आज जैसे ही विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत हुई. वैसे ही ये आंगनबाड़ी सेविका विधानसभा के घेराव के लिए पहुंच गई. पुलिस ने इस सब को रोकने की कोशिश की. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
पुलिस ने बलपूर्वक इन आंगनबाड़ी सेविका को हटाया और इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं का आरोप है कि, पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज की. जिसमे बहुत लोग इसमें चोटिल हो गए. आपको बता दे, इन आंगनवाड़ी सेवकों को हटाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.
दरअसल, आंगनबाड़ी सेविका की मांग है कि, उन्हें सरकारी दर्जा और उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी की जाए. अपने इसी मांग को लेकर ये आंगनबाड़ी सेविका ने आज विधानसभा का घेराव किया.
REPORT – KUMAR DEVANSHU