पटना में समलैंगिक संबंध का अजीबोगरीब मामला आया सामने, दो बहनों को हुआ प्यार, दुश्मन बने परिवार वाले
PATNA : भारत में समलैंगिक संबंधों को लेकर कई विवाद चल रहे है. सुप्रीम कोर्ट ने तो समलैंगिक विवाह को मंजूरी तो नहीं दी है. लेकिन पूरे भारत में समलैंगिक संबंध के कई मामले सामने आ रहे हैं. अभी जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. वो बिहार के सिवान जिला से सामने आया है. जहां पर दो बहनों को आपस में ही प्यार हो गया और दोनों ने शादी भी कर ली. उसके बाद पूरे परिवार में बवाल हो गया. इस शादी की गूंज पटना के गर्दनीबाग में महिला थाना में सुनाई दी.
दरअसल, रविवार को पटना के गर्दनीबाग में महिला थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. जहां सिवान की रहने वाली दो युवतियों ने अपनी सुरक्षा की मांग की दोनो बालिग युवतियां आपस में मौसेरी बहन है. जिन्होंने एक साथ जीवन जीने का फैसला कर घर से बीते दिनों माता पिता के मर्जी के खिलाफ घर से निकल भागी और पटना पहुंची. रविवार को पटना के महिला थाने पहुंच पुलिस से अपने सुरक्षा की गुहार लगाई है.
दोनों युवतियों का कहना है कि, हमारे इस संबंध से परिजन नाराज हैं और वो हम दोनों के साथ कुछ भी कर सकते है. इसको लेकर वह अपनी सुरक्षा की मांग कर रही हैं. पुलिस के पास जैसे ही आवेदन आई पुलिस ने फौरन दोनों युवतियों के परिजनों को पटना बुलाया उनसे बातचीत की लेकिन उनके परिजन आए और बातचीत करके चले. अभी भी दोनों युवतियां पटना में है. वही पुलिस ने बालिग युवतियां को उनकी मर्जी पर आगे को छोड़ दिया है. हालांकि कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक संबंधों को लेकर दिए गए अपने फैसले में यह कहा था कि, ऐसे जोड़ो को समाज में रहने की व्यवस्था करने और सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU