बिहार के CM से जब चंद्रयान-3 के बारे में पूछा गया तो बगले झांकने लगे, सीएम नीतीश कुमार ने अपनी उपलब्धि बताई

बिहार के CM से जब चंद्रयान-3 के बारे में पूछा गया तो बगले झांकने लगे, सीएम नीतीश कुमार ने अपनी उपलब्धि बताई

पटना डेस्क : आज पूरा भारत ही नहीं, पूरा विश्व इंडिया के मून मिशन को देख रहा है और हमारी उपलब्धियां की बातें कर रहा है. आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान-3 चंद्रमा पर उतरेगी. इसका प्रसारण भी सभी लोग देखने के लिए तैयार हैं. इसी बीच जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चंद्रयान 3 के बारे में पूछा गया तो वह बगले झांकने लगे. उनके बगल में खड़े भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी के तरफ से इसके बारे में जानकारी मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बस इतना ही कहा 'चलिए अच्छा' है.

 

 

यह ऐसा लगा कि, सीएम नीतीश कुमार सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए नजर आए या उनको इसकी जानकारी ही नहीं है कि आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान 3 चंद्रमा पर उतरने वाला है. दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर का उद्धाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान सीएम से जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि, चंद्रयान-3 लैंडिंग हो रही है तो पहले तो सीएम सवाल समझ ही नहीं पाए, उसके बाद उनके बगल में खड़े अशोक चौधरी ने उन्हें इसके बारे में बताया. उसके बाद महज सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, अरे चलिए अच्छी बात है, ई सब में तो ठीक है.

 

सीएम नीतीश कुमार सिर्फ अपनी ही उपलब्धि बताने में आगे रहते हैं और आज भी वैसे ही किया. उन्होंने चंद्रयान-3 के बारे में तो कुछ खास नहीं बताया. लेकिन अपने द्वारा की गई उपलब्धि के बारे में बताया कि, हम बस चाहते थे कि, एक जगह सभी परीक्षा एक जगह हो उसे लेकर यह भवन बना है. यह खुशी की बात है. आज बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई यहां पर कर सकते हैं. निशुल्क कोचिंग भी यहां पर बच्चों को दी जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा कि, जब यह भवन बन रहा था तभी हमने कहा था कि, इस भवन का नाम बापू के नाम पर रखा जाए इसलिए इस भवन का नाम बापू परीक्षा परिसर रखा गया है.

 

रिपोर्ट - कुमार देवांशु