चिराग पासवान ने मंच पर किया धमाल,शादी में दिखा फिल्मी अंदाज़,14 साल पुराना ‘कट्टो गिलहरी’गाना फिर हुआ वायरल

केंद्रीय मंत्री और हाजीपुर सांसद चिराग पासवान का एक नया अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पटना में एक शादी समारोह के दौरान चिराग अपनी ही फिल्म के मशहूर गाने “कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी” पर डांस करते नजर आए।वीडियो में चिराग समर्थकों के कहने पर मंच पर चढ़कर थिरकते दिखे। हालांकि कुछ ही सेकंड में वे नीचे आकर बैठ गए, लेकिन उनका....

चिराग पासवान ने मंच पर किया धमाल,शादी में दिखा फिल्मी अंदाज़,14 साल पुराना ‘कट्टो गिलहरी’गाना फिर हुआ वायरल

केंद्रीय मंत्री और हाजीपुर सांसद चिराग पासवान का एक नया अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पटना में एक शादी समारोह के दौरान चिराग अपनी ही फिल्म के मशहूर गाने “कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी” पर डांस करते नजर आए।वीडियो में चिराग समर्थकों के कहने पर मंच पर चढ़कर थिरकते दिखे। हालांकि कुछ ही सेकंड में वे नीचे आकर बैठ गए, लेकिन उनका यह छोटा-सा डांस स्टेप इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

14 साल पुराना गाना फिर से ट्रेंड में
 बताया जा रहा है कि पटना में हाजीपुर सांसद किसी करीबी की शादी में शामिल हुए थे। जिसमें वह समर्थकों के कहने पर मंच पर नाचते दिख रहे हैं।हालांकि, चिराग पासवान तुरंत नीचे आकर बैठ गए, लेकिन उनका यह डांस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चिराग पासवान का वायरल वीडियो सामने आते ही उनकी 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिले न मिले हम’ का गाना “कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी” फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।इस फिल्म में चिराग के साथ कंगना रनौत नजर आई थीं। फिल्म के बाद चिराग ने किसी अन्य फिल्म में काम नहीं किया।
गाने को मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी ने अपनी आवाज़ दी थी।

यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
गौरतलब हो कि ये पहला मौका नहीं है जब चिराग पासवान इस गाने के कारण चर्चा में आए हों. लोकसभा चुनाव 2024 में पांच सीटों की जीत के बाद भी यही गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हुआ था. अब, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लोजपा (आर) की 19 सीटों की सफलता के बाद चिराग एक बार फिर इसी गाने से सुर्खियां बटोर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स चिराग के इस कैंडिड मोमेंट को मजेदार और फ्रेश बताते नजर आए और कुछ लोग इसे चिराग की “एवरग्रीन एंट्री” बता रहे हैं।