नए साल के जश्न को लेकर पटना जू और पार्कों में विशेष तैयारी, आज से एडवांस टिकट बुकिंग शुरू

नए साल के आगमन को लेकर पटना जू और शहर के प्रमुख पार्कों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में 1 जनवरी को उमड़ने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पटना जू के लिए आज यानी 25 दिसंबर से ऑनलाइन एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की जा रही है। प्रशासन के अनुसार, नए साल के पहले दिन चिड़ियाघर में हर वर्ष रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचते .....

नए साल के जश्न को लेकर पटना जू और पार्कों में विशेष तैयारी, आज से एडवांस टिकट बुकिंग शुरू

नए साल के आगमन को लेकर पटना जू और शहर के प्रमुख पार्कों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में 1 जनवरी को उमड़ने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पटना जू के लिए आज यानी 25 दिसंबर से ऑनलाइन एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की जा रही है। प्रशासन के अनुसार, नए साल के पहले दिन चिड़ियाघर में हर वर्ष रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी को पटना जू में विशेष टिकट दरें लागू की गई हैं। 

बढ़े हुए दाम सिर्फ 1 जनवरी के लिए ही लागू रहेंगे
पटना जू प्रशासन के अनुसार, 1 जनवरी को टिकट की कीमत सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुना तक होगी। इस दिन वयस्कों के लिए टिकट 50 रुपये की जगह 150 रुपये और 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 20 रुपये की जगह 60 रुपये तय किया गया है। हालांकि, ये बढ़े हुए दाम सिर्फ 1 जनवरी के लिए ही लागू रहेंगे। बाकी दिनों में टिकट की दरें सामान्य ही रहेंगी।

 चिड़ियाघर परिसर में अतिरिक्त इंतजाम 
वहीं भीड़ प्रबंधन को सुचारू बनाने के लिए चिड़ियाघर परिसर में अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। नए साल के दिन 10 अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाए जाएंगे। सामान्य दिनों में जहां चार काउंटरों से टिकट बिक्री होती है, वहीं 1 जनवरी को कुल 14 काउंटरों से टिकट जारी किए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी।

पटना के प्रमुख पार्कों के टिकट शुल्क में भी बढ़ोतरी
इतना ही नहीं नए साल के अवसर पर पटना के प्रमुख पार्कों के टिकट शुल्क में भी एक दिन के लिए बढ़ोतरी की गई है। सबसे अधिक भीड़ वाले इको पार्क में 1 जनवरी को वयस्कों का टिकट 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये और बच्चों का टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया गया है।इसके अलावा शिवाजी पार्क, पुनाईचक पार्क, नवीन सिन्हा पार्क, वीर कुंवर सिंह पार्क और बोरिंग रोड स्थित एसके पुरी चिल्ड्रन पार्क सहित कुल 14 पार्कों में नए साल के दिन विशेष टिकट दरें लागू रहेंगी।प्रशासन का कहना है कि बढ़ी हुई दरें केवल 1 जनवरी के लिए हैं और इसका उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना तथा बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना है। नए साल की छुट्टी में पटना वासियों के लिए जू और पार्क एक बार फिर प्रमुख आकर्षण बनेंगे।