पटना मेट्रो: 20 अगस्त से ट्रायल रन, सितंबर तक शुरू हो सकती है सेवा

पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) के अधिकारियों के मुताबिक डिपो के कुछ जरूरी काम अभी बाकी थे, जिन्हें पूरा करने में समय लगा। लेकिन, अब इन कामों को अंतिम रूप दे दिया गया है और मेट्रो को पटरी पर उतारने के लिए सारी तैयारी हो चुकी है। PMRCL की तरफ से लक्ष्य तय किया गया है कि सितंबर के अंत तक पटना में मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाए।..

पटना मेट्रो: 20 अगस्त से ट्रायल रन, सितंबर तक शुरू हो सकती है सेवा

राजधानी पटना के लोगों का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। 20 अगस्त से पटना मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। पहले यह ट्रायल 15 अगस्त को होना था, लेकिन डिपो के काम अधूरे रहने के कारण इसे कुछ दिनों के लिए टालना पड़ा था।यह ट्रायल रन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होगा। इस दौरान मेट्रो की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा की बारीकी से जांच की जाएगी। 

 डिपो के कुछ जरूरी काम अभी बाकी थे
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) के अधिकारियों के मुताबिक डिपो के कुछ जरूरी काम अभी बाकी थे, जिन्हें पूरा करने में समय लगा। लेकिन, अब इन कामों को अंतिम रूप दे दिया गया है और मेट्रो को पटरी पर उतारने के लिए सारी तैयारी हो चुकी है। PMRCL की तरफ से लक्ष्य तय किया गया है कि सितंबर के अंत तक पटना में मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाए। इसके चलने से मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस हिस्से में पांच स्टेशन हैं, जिनमें न्यू आईएसबीटी, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड और बाईपास हैं।बता दें कि पटना में कई जगहों पर जाम की समस्या आम हो गई है। ऐसे में पटना मेट्रो जाम की समस्या का हल करने में अहम भूमिका निभाएगी।

यात्रा में करीब 8 से 9 दिन लगे 
पिछले महीने ही पटना मेट्रो के तीन कोच राजधानी पहुँचाए गए थे। इन्हें पुणे से पटना तक विशेष 74-74 चक्कों वाले भारी-भरकम ट्रकों पर लादकर सड़क मार्ग से लाया गया था। यात्रा में करीब 8 से 9 दिन लगे और इन ट्रकों की अधिकतम रफ्तार सिर्फ 20 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई थी। फिलहाल ये कोच ISBT डिपो में सुरक्षित रखे गए हैं।अगर सब कुछ तय समय पर हुआ तो जल्द ही राजधानी के लोग अपने शहर में मेट्रो की सवारी कर पाएंगे और पटना भी देश के चुनिंदा मेट्रो शहरों की सूची में शामिल हो जाएगा।