लालू-राबड़ी पहुंचे हरिहरनाथ मंदिर, भक्ति भाव से किया पूजा-अर्चना, लिया भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद
PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनका पूरा परिवार आजकल पूरे भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. अभी हाल में ही इंडिया गठबंधन के तीसरी बैठक के लिए लालू यादव जब मुंबई पहुंचे थे. तभी वह मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे वहां पर भी पूजा अर्चना की थी. जिस तरीके से पूरा परिवार कई केस में फंसे हुए हैं. उससे यह लगता है कि, वह भगवान के शरण में जाकर इससे बचने का आशीर्वाद मांग रहे होंगे.
आज फिर से लालू यादव और रावड़ी देवी सोनपुर के लिए रवाना हुए. यहां लालू रावड़ी के साथ हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे. हरिहरनाथ मंदिर से पहले से भी काफी अधिक लगाव रहा है. लालू जब भी लालू यादव बिहार में होते हैं. तब वह हरिहरनाथ मंदिर जाकर जरूर भोलेनाथ से आशीर्वाद लेते है. लालू प्रसाद यादव पहली बार सोनपुर से ही विधायक बने थे और हरिहरनाथ मंदिर से उनकी काफी गहरी आस्था जुड़ी हुई हैं.वह मौका चाहे मुख्यमंत्री के रूप में हो या फिर रेल मंत्री के रूप में वह हरिहरनाथ मंदिर हमेशा जाया करते हैं. ऐसे में अब लालू का हेल्थ पहले से बेहतर है तो वो अपने रथ पर सवार होकर हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे.
वही, अभी हाल में ही लालू और राबड़ी देवी गोपालगंज में थावे मंदिर पहुंचे थे. इसके बाद मुंबई की बैठक में गए लालू यादव वहां सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे. अब भगवान शंकर से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये लालू सोनपुर पहुंचे हैं.
REPORT – KUMAR DEVANSHU