वोट अधिकार यात्रा:,राहुल गांधी ने देव ने सूर्य मंदिर में जल चढ़ाकर परिक्रमा की, काफिला रफीगंज के लिए रवाना, कार्यकर्ताओं में नाराजगी

बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ चल रही वोट अधिकार यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को राहुल गांधी औरंगाबाद जिले के देव पहुँचे। यहां सूर्य मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की।दरअसल सुबह करीब 8 बजे अंबा होते हुए राहुल गांधी का काफिला देव पहुँचा। दंडवत द्वार से मंदिर में प्रवेश करने के बाद राहुल गर्भगृह तक गए। हाथों में फूल लेकर संकल्प किया, भगवान के आगे माथा टेका और जल चढ़ाया। करीब पांच मिनट तक...

वोट अधिकार यात्रा:,राहुल गांधी ने देव ने सूर्य मंदिर में जल चढ़ाकर परिक्रमा की, काफिला रफीगंज के लिए रवाना, कार्यकर्ताओं में नाराजगी

बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ चल रही वोट अधिकार यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को राहुल गांधी औरंगाबाद जिले के देव पहुँचे। यहां सूर्य मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की।दरअसल सुबह करीब 8 बजे अंबा होते हुए राहुल गांधी का काफिला देव पहुँचा। दंडवत द्वार से मंदिर में प्रवेश करने के बाद राहुल गर्भगृह तक गए। हाथों में फूल लेकर संकल्प किया, भगवान के आगे माथा टेका और जल चढ़ाया। करीब पांच मिनट तक पूजा करने के बाद वे बाहर निकले। इस दौरान उनके ललाट पर तिलक, गले में माला और कंधे पर गुलाबी चुनरी थी। 

काफिला रफीगंज के लिए रवाना
गर्भगृह से बाहर आकर उन्होंने परिक्रमा की, मंदिर का घंटा बजाया और पुजारी से मंदिर का इतिहास भी जाना। इस मौके पर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी पूजा की।मंदिर में पूजा-परिक्रमा करने के बाद राहुल दंडवत द्वार से बाहर निकले और उनका काफिला रफीगंज के लिए रवाना हो गया।हालांकि, यात्रा के दौरान राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नाराजगी भी देखने को मिली। अंबा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान उनसे मुलाकात का इंतजार करते रह गए, लेकिन उनका काफिला बिना रुके निकल गया। यही हाल सतबहिनी मंदिर के पास और बाजार चौक का भी रहा, जहां सभा की उम्मीद थी, लेकिन राहुल का काफिला बिना ठहरे आगे बढ़ गया।

किसान काफी देर तक इंतजार करते रहे 
वहीं भारतमाला परियोजना से प्रभावित किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से मिलने विश्राम स्थल पर पहुँचा था, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। किसान काफी देर तक इंतजार करते रहे और निराश होकर लौट गए।राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा रविवार को सासाराम से शुरू हुई थी। इस यात्रा का उद्देश्य महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर चुनाव आयोग और एनडीए पर वोटर लिस्ट में धांधली और वोट चोरी के आरोपों को जनता के बीच उठाना है।