कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिहार दौरा आज, पलायन रोको और नौकरी दो यात्रा में होंगे शामिल, व्हाइट टी-शर्ट में आने की अपील

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं। विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीने बाकी हैं। सत्तापक्ष और  विपक्ष कमर कस कर चुनाव की तैयारियों में लगे हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष तीसरी बार सात अप्रैल सोमवार को  लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना आ रहें हैं। राहुल गांधी दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। 4 महीने में राहुल गांधी...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिहार दौरा आज, पलायन रोको और नौकरी दो यात्रा में होंगे शामिल, व्हाइट टी-शर्ट में आने की अपील
RAHUL GANDHI- KANHAIYA KUMAR

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं। विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीने बाकी हैं। सत्तापक्ष और  विपक्ष कमर कस कर चुनाव की तैयारियों में लगे हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष तीसरी बार सात अप्रैल सोमवार को  लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना आ रहें हैं। राहुल गांधी दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। 4 महीने में राहुल गांधी का ये तीसरा बिहार दौरा है। राहुल गांधी के इस दौरे से बिहार की राजनीति में गर्मी आ गई है।

'पलायन रोको और नौकरी दो' यात्रा में शामिल 

बता दें कि राहुल गांधी आज पौने दस के करीब पटना पहुंचेंगे। पटना पहुंचने के बाद एयरपोर्ट से ही राहुल गांधी बेगूसराय रवाना होंगे। वहां कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको और नौकरी दो' यात्रा में शामिल होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी  कन्हैया के साथ करीब 2 किलोमीटर पदयात्रा भी करेंगे। इसके बाद पटना में राहुल गांधी श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके संयोजक अनिल जय हिंद ने बताया '1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक जन्में महापुरुष, जो देश की आजादी के लिए लड़े हैं, उनको विशेष रूप से याद किया जाएगा।'

राहुल गांधी ने X हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-

वहीं राहुल गांधी ने रविवार को अपने X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि- बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं। पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी व्हाइट टी-शर्ट पहन कर आइए। सवाल पूछिए, आवाज उठाइए। सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए।

सुभाष चौक के पास राहुल गांधी पदयात्रा में जुड़ेंगे

जानकारी के लिए बता दें कि बेगूसराय जिला मुख्यालय स्थित सुभाष चौक के पास राहुल गांधी पदयात्रा में जुड़ेंगे। वहां से करीब 2 किलोमीटर तक पैदल चलेंगे। इस दौरान कपस्या चौक के पास नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। कन्हैया कुमार, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, AICC सचिव और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु  पदयात्रा के दौरान मौजूद रहेंगे।