बिहार में BJP को बड़ा बल, पूर्व चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर समेत कांग्रेस और आरजेडी के विधायक बीजेपी में होंगे शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ी राजनीतिक बढ़त मिली है। पूर्व चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर सुजीत कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देकर आज बीजेपी की सदस्यता लेने का फैसला किया है।बताया जा रहा है कि वे आज पटना में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन करेंगे। सुजीत कुमार के साथ ही तीन विधायक- संगीता कुमारी, सिद्धार्थ सिंह और पिंटू कुमार भी बीजेपी में शामिल होंगे। इनमें सिद्धार्थ सिंह कांग्रेस से और...............

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ी राजनीतिक बढ़त मिली है। पूर्व चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर सुजीत कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देकर आज बीजेपी की सदस्यता लेने का फैसला किया है।बताया जा रहा है कि वे आज पटना में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन करेंगे। सुजीत कुमार के साथ ही तीन विधायक- संगीता कुमारी, सिद्धार्थ सिंह और पिंटू कुमार भी बीजेपी में शामिल होंगे। इनमें सिद्धार्थ सिंह कांग्रेस से और संगीता कुमारी आरजेडी से चुनाव जीतकर विधायक बनी थीं।
बड़ा राजनीतिक झटका
इन नेताओं के भाजपा में शामिल होने से महागठबंधन के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है। खासतौर पर जब इनमें से दो विधायक प्रतिद्वंद्वी दलों (कांग्रेस और आरजेडी) से चुने गए हैं।वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे बीजेपी को न सिर्फ संगठनात्मक स्तर पर मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी चुनावों में भूमिगत नेटवर्क और स्थानीय जनाधार में भी फायदा हो सकता है। बता दें कि बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ चुका है। ऐसे समय में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद से इस्तीफा देकर राजनीति में प्रवेश करना, सुजीत कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं और बीजेपी की रणनीतिक सोच को दर्शाता है।इन चार नेताओं की एंट्री से बीजेपी को सामाजिक समीकरण साधने और विपक्ष के गढ़ में सेंध लगाने में मदद मिल सकती है।