तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान:, तेजस्वी छोटे भाई हैं....मर्यादा समझें

विजयादशमी और गांधी जयंती के मौके पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार और देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। वहीं पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। तेज प्रताप ने कहा – “तेजस्वी छोटे भाई हैं, उन्हें बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए। समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण। मर्यादा में रहना चाहिए और अपनी बुद्धि-विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। हो सकता है कि जयचंद ........

तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान:, तेजस्वी छोटे भाई हैं....मर्यादा समझें

विजयादशमी और गांधी जयंती के मौके पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार और देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। वहीं पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। तेज प्रताप ने कहा – “तेजस्वी छोटे भाई हैं, उन्हें बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए। समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण। मर्यादा में रहना चाहिए और अपनी बुद्धि-विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। हो सकता है कि जयचंद जैसे लोग उन्हें ये सब न बता रहे हों।”

2020 का जिक्र और तेजस्वी पर तंज
तेज प्रताप से जब 2020 में कराए गए पार्टी रजिस्ट्रेशन और तेजस्वी यादव के उस बयान पर सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि “भैया का जिससे लगाव होता है, उसे चुनाव में खड़ा कर देते हैं” तो उन्होंने जवाब दिया – “जो जलने वाले हैं, जलते रहें, मुझे तो जनता से जुड़ना है और आगे बढ़ना है।”इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को खारिज किया जिसमें आजादी की लड़ाई में RSS के योगदान का जिक्र किया गया था। तेज प्रताप ने कहा – “महात्मा गांधी के साथ क्या हुआ, यह सबको पता है। आरएसएस का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है। हमलोग गांधीवादी हैं, गांधी जी ,लाल बहादुर शास्त्री को मानने वाले हैं।

चुनावी रणनीति पर संकेत
वहीं राहुल गांधी के विदेश दौरे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा – “शायद उन्हें लग रहा होगा कि घूमने से भला होगा, सबका अच्छा होगा। इसलिए वह घूम रहे हैं।”वहीं, जनशक्ति जनता दल आगामी विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर उतरेगी, इस पर तेज प्रताप ने कहा कि दशहरे के बाद इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बयान
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सामने आए ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर कहा कि “सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। इस तरह के मामलों पर विवाद नहीं होना चाहिए। आज की सरकार मोहम्मद का सम्मान करने वालों को भी गिरफ्तार कर रही है, समाज यह सब देख रहा है। इतना ही नहीं राजनीतिक गलियारों में चल रहे ‘रावण पोस्टर वार’ पर भी तेज प्रताप ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा – “रावण असुर होता है, जो लोगों के दिमाग में बसा होता है। जब लोग उस सोच को खत्म कर देंगे, तो रावण अपने आप खत्म हो जाएगा