रावण रूपी लालू! जदयू ने विजयादशमी पर चलाया सियासी तीर, हर सिर को एक बुराई का प्रतीक बताया
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत ने नया मोड़ ले लिया है। जदयू, राजद, भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर लगातार तीखे हमले कर रहे हैं। इस बीच विजयादशमी पर जदयू ने एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसने सियासी हलचल और भी तेज कर दी है।जदयू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू प्रसाद यादव का एक एआई वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में लालू यादव को रावण के रूप में दिखाया गया है। खास बात यह है कि वीडियो....

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासत ने नया मोड़ ले लिया है। जदयू, राजद, भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर लगातार तीखे हमले कर रहे हैं। इस बीच विजयादशमी पर जदयू ने एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसने सियासी हलचल और भी तेज कर दी है।जदयू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू प्रसाद यादव का एक एआई वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में लालू यादव को रावण के रूप में दिखाया गया है। खास बात यह है कि वीडियो में रावण की तरह लालू यादव के भी दस सिर नजर आ रहे हैं।
हर सिर को एक बुराई का प्रतीक बताया
करीब 32 सेकेंड लंबे इस वीडियो में जदयू ने हर सिर को एक बुराई का प्रतीक बताया है। इनमें अपराध, अपहरण, लूट, हत्या, छिनतई, जातीय हिंसा, रंगदारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लालू के सिर के रूप में दिखाया गया है। वीडियो में लालू यादव हंसते हुए दिखाई देते हैं और इसके बाद बिहार की जनता रूपी ‘राम’ तीर चलाकर लालू रूपी रावण का वध कर देती है।वीडियो के अंत में संदेश लिखा गया है— “बुराई की हमेशा हार होती आई है, और इस बार भी होगी। जीत बिहार की होगी, जीत जनता की होगी।”
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
जदयू का यह वीडियो न सिर्फ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है, बल्कि विपक्ष के लिए भी नए सियासी सवाल खड़े कर रहा है। राजद समर्थक इसे जदयू की हताशा बता रहे हैं, जबकि जदयू इसे जनता के मूड का आईना करार दे रही है।गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बिहार की अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है। अब आयोग कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। ऐसे में इस तरह के वीडियो और बयानबाजी से साफ है कि बिहार की सियासत में चुनावी जंग अब पूरी तरह गरमाने लगी है।