पश्चिम चंपारण में सिलेंडर ब्लास्ट,बेतिया में धमाके के बाद 15 फीट दूर गिरे लोग, 4 झुलसे; 1KM दूर तक सुनाई दी आवाज

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया में सोमवार सुबह एक मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भयानक आग लग गई। घटना में दुकान के अंदर रखे तीन गैस सिलेंडर एक के बाद एक फट गए, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया और आस-पास की दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी...

पश्चिम चंपारण में सिलेंडर ब्लास्ट,बेतिया में धमाके के बाद 15 फीट दूर गिरे लोग, 4 झुलसे; 1KM दूर तक सुनाई दी आवाज

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया में सोमवार सुबह एक मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भयानक आग लग गई। घटना में दुकान के अंदर रखे तीन गैस सिलेंडर एक के बाद एक फट गए, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया और आस-पास की दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

एक के बाद एक तीन सिलेंडर फटे
घटना मझौलिया के चीनी मिल बाबू क्वार्टर के सामने स्थित एक मिठाई दुकान की है, जहां दुकानदार बृजलाल साह का बेटा संदीप साह सुबह मिठाई बना रहा था। उसी दौरान अचानक सिलेंडर में लीकेज के चलते जोरदार धमाका हुआ। कुछ ही मिनटों के अंतराल पर दो और सिलेंडर ब्लास्ट हुए। धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और रेस्क्यू में लगे लोग करीब 15 फीट दूर जाकर गिरे।

तीन दुकानें खाक
सिलेंडर ब्लास्ट से उठी आग की लपटों ने पास की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया — आशीष कुमार की मिठाई दुकान और सुरेश साह की किराना दुकान। आग इतनी भीषण थी कि तीनों दुकानें जलकर राख हो गईं। अनुमानित तौर पर करीब 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।आग बुझाने की कोशिश में जुटे फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों को भी हादसे का सामना करना पड़ा।3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। झुलसे हुए लोगों की पहचान अविनाश कुमार – मझौलिया थाने के ड्राइवर (गंभीर रूप से झुलसे, GMCH रेफर), मनीष कुमार उर्फ मोनू, जितेंद्र साह के रूप में हुई है और वहीं झुलसे हुए लोगों में एक अन्य स्थानीय निवासी (नाम अज्ञात) का पता चला है। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए मझौलिया CHC में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे पुलिसकर्मी को बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) रेफर कर दिया गया।

 तीन घंटे बाद काबू में आई आग
घटना के बाद इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तीन घंटे तक आग बुझाने में जुटी रही। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।फिलहाल आग लगने की वजह सिलेंडर में गैस लीक बताई जा रही है, लेकिन प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। लगातार तीन सिलेंडर का फटना सुरक्षा मानकों की अनदेखी की ओर इशारा करता है। प्रशासन ने सभी व्यवसायियों को सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी है।