पटना: ज़ुडिओ मॉल के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में ही चल रही थी कोचिंग,मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां

राजधानी पटना में बुधवार दोपहर दानापुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सगुना मोड़ खगौल रोड स्थित ज़ुडिओ मॉल के चौथे तल्ले पर स्थित एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मॉल में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले रेस्टोरेंट के किचन एरिया से उठती दिखाई दी। कुछ ही मिनटों में पूरे रेस्टोरेंट को आग ने अपनी चपेट में ले ....

पटना: ज़ुडिओ मॉल के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, बिल्डिंग में ही चल रही थी कोचिंग,मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां

राजधानी पटना में बुधवार दोपहर दानापुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सगुना मोड़ खगौल रोड स्थित ज़ुडिओ मॉल के चौथे तल्ले पर स्थित एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मॉल में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले रेस्टोरेंट के किचन एरिया से उठती दिखाई दी। कुछ ही मिनटों में पूरे रेस्टोरेंट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मॉल के ऊपरी हिस्से से उठता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई देने लगा।

दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। रेस्टोरेंट चौथे तल्ले पर होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के इलाकों से भी अतिरिक्त दमकल टीमें बुलाई गई हैं।बता दें कि  उक्त मॉल में एक बड़ा कोचिंग संस्थान भी संचालित होता है, जिसमें सैकड़ों छात्र मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद इंस्टीट्यूट को खाली कराया गया और सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मॉल की सभी दुकानों और गतिविधियों को तत्काल बंद कर दिया गया है।

प्रशासन और पुलिस मौके पर, पूरे इलाके की घेराबंदी
बता दें कि स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और मॉल प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में लेकर सील कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने और ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।हालांकि आग लगने के कारणों की अब तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

सवालों के घेरे में सुरक्षा इंतजाम
वहीं दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा है कि पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना और मॉल के अन्य हिस्सों को सुरक्षित रखना है।बता दें कि इस घटना ने मॉल की अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर मॉल में पर्याप्त अग्निशमन इंतजाम होते, तो आग पर समय रहते काबू पाया जा सकता था। फिलहाल दमकल विभाग और प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।