सऊदी अरब में भीषण बस हादसा: उमरा यात्रियों से भरी बस डीज़ल टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत की आशंका

सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। मक्का से मदीना जा रहे उमरा यात्रियों से भरी एक बस की डीज़ल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में कम से कम 42 भारतीय तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे हुआ। दुर्घटना सऊदी अरब के मुफरिहात (Mufrihat,...

सऊदी अरब में भीषण बस हादसा: उमरा यात्रियों से भरी बस डीज़ल टैंकर से टकराई, 42 भारतीयों की मौत की आशंका

सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। मक्का से मदीना जा रहे उमरा यात्रियों से भरी एक बस की डीज़ल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में कम से कम 42 भारतीय तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे हुआ। दुर्घटना सऊदी अरब के मुफरिहात (Mufrihat) नामक स्थान पर हुई, जहां एक तीव्र रफ्तार डीज़ल टैंकर ने बस को सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई यात्री मौके पर ही मारे गए। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कई लोग गहरी नींद में थे, जिससे वे बाहर निकल भी नहीं पाए। सभी हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के समय बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे मौजूद थे।तीर्थयात्री मक्का में अपने धार्मिक अनुष्ठान पूरे करने के बाद मदीना जा रहे थे।लोकल लोगों ने 42 मौतों की पुष्टि की है, लेकिन अधिकारी अब भी हताहतों की सही संख्या और घायलों की स्थिति की जांच कर रहे हैं। 

 रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में मारे गए भारतीय हैदराबाद के रहने वाले थे। तेलंगाना सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली के अधिकारियों को भी दूतावास के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस मदीना पहुंचने ही वाली थी। शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर बस की टक्कर एक तेज रफ्तार टैंकर से हो गई। आशंका है कि टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ था। ऐसे में बस में आग लग गई और मौके पर ही 42 लोगों ने दम तोड़ दिया।तेलंगाना के अधिकारियों का कहना है कि हादसे में मारे गए कई लोग हैदराबाद के बाजारघाट इलाके के रहने वाले थे।