क्रिसमस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे पटना जू, व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा; बेबी ज़ेबरा का नाम रखा ‘समृद्धि’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्रिसमस के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उद्यान के विभिन्न बाड़ों का भ्रमण किया और वहां मौजूद वन्यजीवों के रखरखाव, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना जू से विशेष लगाव रहा है। उनके कार्यकाल में प्राणी उद्यान....
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्रिसमस के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उद्यान के विभिन्न बाड़ों का भ्रमण किया और वहां मौजूद वन्यजीवों के रखरखाव, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। दरअसल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना जू से विशेष लगाव रहा है। उनके कार्यकाल में प्राणी उद्यान का विकास एक ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में किया गया है, जिसके तहत आधुनिक सुविधाओं और पर्यावरण-संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है।
नई सुविधाओं, सुरक्षा इंतज़ामों और स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के लिए विकसित की गई नई सुविधाओं, सुरक्षा इंतज़ामों और स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों और नए साल के अवसर पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई और यातायात प्रबंधन में कोई कमी न रहे। खास तौर पर बच्चों के लिए बनाए गए मनोरंजन क्षेत्रों और ‘एजुकेशन सेंटर’ की प्रगति की भी उन्होंने समीक्षा की।
बेबी ज़ेबरा का नाम ‘समृद्धि’
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पटना जू में जन्मे बेबी ज़ेबरा का नाम ‘समृद्धि’ रखा। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस (क्रिसमस) की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देता है।मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि वन्यजीव और पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पटना जू केवल मनोरंजन का केंद्र नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को प्रकृति और जैव विविधता के प्रति जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम भी है।मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में प्राणी उद्यान में कुछ नए जानवर लाए जा सकते हैं, जिससे पटना जू का आकर्षण और अधिक बढ़ेगा।













