बेगूसराय में भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट, जिला कल्याण पदाधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय जिले में निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी (DWUO) मनोज कुमार अग्रवाल को 1800 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक तंत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। जानकारी के अनुसार, एक पीड़ित व्यक्ति ने निगरानी विभाग, पटना में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला कल्याण पदाधिकारी उसके लंबित कार्य को आगे बढ़ाने के बदले रिश्वत की मांग कर...........

बेगूसराय में भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट, जिला कल्याण पदाधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

बिहार के बेगूसराय जिले में निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी (DWUO) मनोज कुमार अग्रवाल को 1800 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से जिले के प्रशासनिक तंत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। जानकारी के अनुसार, एक पीड़ित व्यक्ति ने निगरानी विभाग, पटना में शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला कल्याण पदाधिकारी उसके लंबित कार्य को आगे बढ़ाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद निगरानी विभाग ने पूरी रणनीति के साथ जाल बिछाया।

 रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली गई
गुरुवार की शाम निर्धारित स्थान पर जैसे ही आरोपी अधिकारी ने पीड़ित से रिश्वत की रकम स्वीकार की, पहले से तैनात निगरानी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान रिश्वत की पूरी राशि भी बरामद कर ली गई।गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी अधिकारी को पूछताछ के लिए पटना ले गई । प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह रिश्वत लाभ से जुड़ी एक फाइल को आगे बढ़ाने और अनुकूल निर्णय कराने के लिए मांगी गई थी।

पूरे मामले की गहन जांच जारी
निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहन जांच जारी है और आगे और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।