हिजाब विवाद पर विराम: डॉ. नुसरत प्रवीण जल्द संभालेंगी कार्यभार,मुस्लिम समाज में कोई नाराजगी नहीं

हिजाब विवाद के बीच आयुष चिकित्सक डॉ. नुसरत प्रवीण को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर अब पूर्ण विराम लग गया है। गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महफुजुर रहमान ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि डॉ. नुसरत प्रवीण अपनी सरकारी नौकरी अवश्य ज्वाइन करेंगी और इस मामले को बेवजह तूल दिया गया है।प्राचार्य ने साफ शब्दों में कहा कि डॉ. नुसरत प्रवीण ने कभी यह नहीं कहा कि वह नौकरी,...............

हिजाब विवाद पर विराम: डॉ. नुसरत प्रवीण जल्द संभालेंगी कार्यभार,मुस्लिम समाज में कोई नाराजगी नहीं

हिजाब विवाद के बीच आयुष चिकित्सक डॉ. नुसरत प्रवीण को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर अब पूर्ण विराम लग गया है। गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महफुजुर रहमान ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि डॉ. नुसरत प्रवीण अपनी सरकारी नौकरी अवश्य ज्वाइन करेंगी और इस मामले को बेवजह तूल दिया गया है।प्राचार्य ने साफ शब्दों में कहा कि डॉ. नुसरत प्रवीण ने कभी यह नहीं कहा कि वह नौकरी नहीं करेंगी। उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिससे भ्रम की स्थिति बनी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डॉ. नुसरत प्रवीण की किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है।

20 दिसंबर को संभालेंगी कार्यभार
डॉ मोहम्मद महफजुर रहमान ने बताया कि डॉ नुसरत 20 दिसंबर (शनिवार) को सुबह 10 से 11 बजे के बीच सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान देंगी। उन्होंने कहा कि डॉ नुसरत की बातचीत उनकी सहेली बिल्किस परवीन से हुई है, जिसमें उन्होंने ड्यूटी जॉइन करने की पुष्टि की है। इस बयान के बाद उन अटकलों पर पूर्णविराम लग गया है, जिनमें उनके सेवा में न आने की बात कही जा रही थी।

हिजाब हटाने को लेकर बीते कुछ दिनों से विवाद 
दरअसल, नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डॉ. नुसरत प्रवीण के हिजाब हटाने को लेकर बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। हालांकि अब कॉलेज प्रशासन की ओर से आई आधिकारिक सफाई के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई है।

मुस्लिम समाज में किसी तरह की नाराजगी नहीं 
डॉ. महफुजुर रहमान ने बताया कि मुस्लिम समाज में इस मामले को लेकर किसी तरह की नाराजगी नहीं है, बल्कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से बढ़ा रहे थे।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से डॉ. नुसरत प्रवीण को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक चर्चाएं चल रही थीं, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई थी लेकिन अब कॉलेज प्रशासन की स्पष्ट प्रतिक्रिया के बाद पूरे मामले पर तस्वीर साफ हो गई है।