बिहार: राबड़ी आवास से सामान हटाने की प्रक्रिया शुरू, देर रात पहुंचीं छोटी गाड़ियां
बिहार की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड पर बने सरकारी आवास, जिसे राबड़ी आवास के नाम से भी जाना जाता है, वहां से छोटे-मोटे सामान हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार देर रात छोटी गाड़ियां आवास परिसर में पहुंचीं और वहां से पेड़-पौधों समेत अन्य सामान को गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया गया। सूत्रों के अनुसार, इन सामानों..........
बिहार की राजनीति से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड पर बने सरकारी आवास, जिसे राबड़ी आवास के नाम से भी जाना जाता है, वहां से छोटे-मोटे सामान हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार देर रात छोटी गाड़ियां आवास परिसर में पहुंचीं और वहां से पेड़-पौधों समेत अन्य सामान को गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया गया। सूत्रों के अनुसार, इन सामानों को आगे किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।
लालू प्रसाद यादव दिल्ली में मौजूद हैं
बता दें कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली में मौजूद हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी फिलहाल पटना में नहीं हैं। वहीं अभी तक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से आधिकारिक तौर पर सामान शिफ्ट किए जाने की पुष्टि नहीं की गई है।गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की जीत के बाद राज्य में एक बार फिर एनडीए सरकार का गठन हुआ है। इसके बाद लालू परिवार को करीब 20 साल बाद राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस भेजा गया। बिहार भवन निर्माण विभाग ने 25 नवंबर को यह नोटिस जारी किया था।
पूरा परिसर धीरे-धीरे खाली किया जा रहा है
भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए हार्डिंग रोड स्थित आवास संख्या 39 (पटना केंद्रीय पुल क्षेत्र) आवंटित किया गया है।सूत्रों की मानें तो राबड़ी आवास को खाली करने की प्रक्रिया बीते कुछ दिनों से चल रही है। आवास में रखा सामान चरणबद्ध तरीके से महुआ बाग और आर्य समाज रोड स्थित अन्य आवासों में भेजा जा रहा है। पूरा परिसर धीरे-धीरे खाली किया जा रहा है।













