बिहार विधानसभा में पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय को मिला आमंत्रण, राजन सिंह बोले- अगली बार जीतकर बिहार का पहला ट्रांसजेंडर MLA बनूंगा
बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय को कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित किया गया, जिससे न सिर्फ समुदाय में बल्कि पूरे राज्य में एक सकारात्मक संदेश गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर चार ट्रांसजेंडर सदस्य विधानसभा पहुंचे । ट्रांसजेंडर राजन सिंह ने कहा कि 'मैं भारत सरकार की उच्चस्तरीय कमेटी दिशा का सदस्य हूं।'बिहार विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए बुलाया गया है। पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय को विधानसभा की कार्रवाई देखने के लिए बुलाया गया है। इसलिए हम लोग काफी खुश हैं।'हम अगली बार विधानसभा का सदस्य....

बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय को कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित किया गया, जिससे न सिर्फ समुदाय में बल्कि पूरे राज्य में एक सकारात्मक संदेश गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर चार ट्रांसजेंडर सदस्य विधानसभा पहुंचे । ट्रांसजेंडर राजन सिंह ने कहा कि 'मैं भारत सरकार की उच्चस्तरीय कमेटी दिशा का सदस्य हूं।'बिहार विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए बुलाया गया है। पहली बार ट्रांसजेंडर समुदाय को विधानसभा की कार्रवाई देखने के लिए बुलाया गया है। इसलिए हम लोग काफी खुश हैं।'हम अगली बार विधानसभा का सदस्य बनकर आएंगे और बिहार में पहली बार होगा कि ट्रांसजेंडर MLA बनेंगे।'
नागमणि को बताया जीवनदाता
राजन सिंह ने भावुक होकर बताया कि 'मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि का PA था। उन्होंने पिता की तरह पाला पोसा, क्योंकि बचपन में ट्रांसजेंडर पैदा होने की वजह से माता-पिता ने मुझे छोड़ दिया था। इसलिए नागमणि मेरे लिए भगवान की तरह हैं।'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा का टिकट देंगे तो चुनाव जरूर लड़ेंगे और भारी बहुमत से जीतकर विधानसभा में आएंगे।'2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार ने ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन एक्ट लाया और फिर बिहार सरकार ने भी हमें प्रोटेक्शन दिया। कुछ दिन पहले राजभवन में भी हमारा स्वागत किया गया था। अब विधानसभा में हम लोगों को बुलाया गया है। इसलिए काफी खुशी है।'
कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
बता दें कि बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले का सबसे अहम सत्र माना जा रहा है, एक बार फिर भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया। मंगलवार को भी सदन में विपक्षी दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया और लॉ एंड ऑर्डर एवं वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की।विपक्षी विधायक इस बार काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे और सदन की पोर्टिको के बाहर जोरदार नारेबाजी की। 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद', 'नीतीश कुमार हाय-हाय', 'नीतीश कुमार चुप्पी तोड़ो' जैसे नारे लगाए गए। जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे और हंगामा चरम पर पहुंच गया।बता दें कि हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 21 मिनट ही चली। कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।