प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर हत्या के आरोप!

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जहां सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हैं, वहीं जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाकर सियासी भूचाल ला दिया है।प्रशांत किशोर ने कहा कि सम्राट चौधरी हत्या के आरोपी हैं और कुशवाहा समाज के 7 लोगों की हत्या के अभियुक्त रह चुके हैं। उन्होंने नीतीश सरकार से मांग की कि उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा वे राज्यपाल....

प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर हत्या के आरोप!

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जहां सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हैं, वहीं जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाकर सियासी भूचाल ला दिया है।प्रशांत किशोर ने कहा कि सम्राट चौधरी हत्या के आरोपी हैं और कुशवाहा समाज के 7 लोगों की हत्या के अभियुक्त रह चुके हैं। उन्होंने नीतीश सरकार से मांग की कि उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा वे राज्यपाल के पास जाकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

सम्राट चौधरी हत्या के अभियुक्त
PK ने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी हत्या के अभियुक्त हैं, तारापुर केस नंबर 44/1995 में सात लोगों की हत्या के मामले में वे अभियुक्त हैं। उस समय मैट्रिक के सर्टिफिकेट में उनकी जन्मतिथि 1981 दर्ज कर उन्हें नाबालिग साबित किया गया और जेल से रिहा कर दिया गया। प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि आज वही व्यक्ति उपमुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर कैसे बैठे हैं?

 उपमुख्यमंत्री पद से हटाया जाए
उन्होंने कहा कि अगर सम्राट चौधरी खुद पद से इस्तीफा नहीं देते तो वे राज्यपाल से मिलकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग करेगी कि हत्या जैसे गंभीर मामले में आरोपी व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री पद से हटाया जाए।बता दें कि बिहार की राजनीति में चुनावी तैयारियों के बीच यह बयानबाज़ी बड़े विवाद को जन्म दे रही है। आने वाले दिनों में इस आरोप-प्रत्यारोप से सियासी हलचल और तेज होने की संभावना है।