गोपाल मंडल ने डांडिया नाइट में डांस करते हुए समर्थक को मारा थप्पड़,सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय
भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान की फिल्म 'रेडी' के गाने ‘ढिंका-चिका ढिंका-चिका’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं।वीडियो में दिख रहा है कि विधायक कुर्ता उठाकर डांस कर रहे हैं। इसी दौरान उनके पीछे खड़े एक जेडीयू समर्थक ने उन्हें टच किया, जिस पर विधायक ने मंच पर ही थप्पड़ जड़...

भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सलमान खान की फिल्म 'रेडी' के गाने ‘ढिंका-चिका ढिंका-चिका’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं।वीडियो में दिख रहा है कि विधायक कुर्ता उठाकर डांस कर रहे हैं। इसी दौरान उनके पीछे खड़े एक जेडीयू समर्थक ने उन्हें टच किया, जिस पर विधायक ने मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया।
प्रोग्राम छोड़कर चले गए
बता दें कि यह डांडिया नाइट उनके बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद समर्थकों और रिश्तेदारों ने उन्हें पकड़कर शांत कराया। इसके बाद गुस्से में विधायक गोपाल मंडल ने डांस करना बंद किया और प्रोग्राम छोड़कर चले गए।यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली है — कोई हंसी रोक नहीं पा रहा, तो कुछ आलोचना कर रहे हैं कि सार्वजनिक मंच पर इस तरह का व्यवहार उचित नहीं।
विवादित हरकतों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं
गोपाल मंडल पहले भी अनोखे बयानों और विवादित हरकतों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं। नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले यह विधायक अक्सर पार्टी को मुश्किल में डाल देते हैं। उनका ट्रेन में अंडरवियर पहनकर घूमने का वीडियो भी पहले वायरल हो चुका है। इतना हीं नहीं करीब 7 महीने पहले, NDA के होली मिलन समारोह में भी विधायक गोपाल मंडल का डांस वीडियो वायरल हुआ था। उस दौरान वह भोजपुरी गाने पर डांसर के साथ ठुमके लगाते और डांसर की गाल पर नोट चिपकाते दिखे थे। वहीं मंच के नीचे एक महिला कार्यकर्ता के साथ भी उन्होंने डांस किया था।इस बार का वीडियो फिर से गोपाल मंडल को लेकर सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है।