तेजस्वी यादव का पिता वाला रूप वायरल: बेटी कात्यायनी के साथ खेलते हुए शेयर किया प्यारा वीडियो,पीठ पर बैठाकर घुमाते दिखे
राजनीति के गलियारों में अक्सर गंभीर नजर आने वाले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपना एक भावनात्मक और पारिवारिक चेहरा दिखाया है। तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी कात्यायनी के साथ एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है, जिसमें वे बेटी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में तेजस्वी यादव अपनी बेटी को हंसाने और खुश रखने के लिए अपने बेड पर "घोड़ा" बन जाते हैं और बेटी को पीठ पर बैठाकर कमरे में घुमाते हैं। नन्ही कात्यायनी पिता के इस खेल पर हंसती और खिलखिलाती नजर आती हैं, जिससे ...

राजनीति के गलियारों में अक्सर गंभीर नजर आने वाले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपना एक भावनात्मक और पारिवारिक चेहरा दिखाया है। तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी कात्यायनी के साथ एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है, जिसमें वे बेटी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में तेजस्वी यादव अपनी बेटी को हंसाने और खुश रखने के लिए अपने बेड पर "घोड़ा" बन जाते हैं और बेटी को पीठ पर बैठाकर कमरे में घुमाते हैं। नन्ही कात्यायनी पिता के इस खेल पर हंसती और खिलखिलाती नजर आती हैं, जिससे यह दृश्य और भी मनमोहक हो जाता है।
वीडियो में दिखा पिता-पुत्री का अनमोल रिश्ता
वीडियो की बैकग्राउंड में 'हर घर में एक बेटी हो, मांगी मैंने मन्नत है' गाना बज रहा है, जो इस भावनात्मक क्षण को और खास बना देता है।तेजस्वी यादव ने वीडियो के साथ-साथ अपनी फैमिली की तीन तस्वीरें भी फेसबुक पर पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा:"समृद्ध सामाजिक परंपरा, पारिवारिक मूल्य, बड़ों का स्नेह-आशीर्वाद और संस्कृति इंसान को सभ्य तथा जीवन को अनमोल बनाती है।"तेजस्वी यादव इससे पहले भी कई बार अपनी बेटी कात्यायनी के साथ बिताए खास पलों को सोशल मीडिया पर साझा कर चुके हैं। कभी उन्हें बेटी को गोद में खिलाते हुए देखा गया है, तो कभी उसके साथ खेलते हुए या उसे सुलाते हुए।
26 मई को तेजस्वी एक बेटे के पिता बने थे
बता दें कि इसी साल 26 मई को तेजस्वी एक बेटे के पिता बने थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बेटे (इराज)का जन्म कोलकाता में हुआ था। 10 जुलाई को तेजस्वी का परिवार पटना लौटा।उस वक्त तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री कोलकाता से अपने बेटे इराज और बेटी कात्यायनी के साथ पटना पहुंची थी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेटे इराज, पत्नी राजश्री यादव और कात्यायनी को लेने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे।
तेजस्वी की बेटी का नाम कात्यायनी
गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव 28 मार्च 2023 को पिता बने थे। उस वक्त लालू यादव और राबड़ी देवी अपनी पोती को देखने अस्पताल पहुंचे थे। लालू ने पोती को गोद में लेने की तस्वीरें भी शेयर की थीं।वहीं तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की बेटी का जन्म चैती नवरात्र के छठे दिन हुआ था। इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। इसीलिए तेजस्वी की बेटी का नाम कात्यायनी रखा गया है।