तेजप्रताप यादव का नया सियासी मंच: जनता दरबार में भावनाएं भी, समाधान भी,दरबार में गूंजा 'बजरंगबली हियो नहीं हो भइया'

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित होने के बाद भी तेजप्रताप यादव राजनीतिक मैदान में सक्रिय बने हुए हैं। उन्होंने बीते 27 जून को लगातार तीसरे दिन अपने आवास पर जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने राज्यभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में जमुई के प्रसिद्ध गायक राजेश रसीला ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिन्होंने एक भावनात्मक गीत के जरिए तेजप्रताप की तुलना बजरंगबली ..

तेजप्रताप यादव का नया सियासी मंच: जनता दरबार में भावनाएं भी, समाधान भी,दरबार में गूंजा 'बजरंगबली हियो नहीं हो भइया'

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित होने के बाद भी तेजप्रताप यादव राजनीतिक मैदान में सक्रिय बने हुए हैं। उन्होंने बीते 27 जून को लगातार तीसरे दिन अपने आवास पर जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने राज्यभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में जमुई के प्रसिद्ध गायक राजेश रसीला ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिन्होंने एक भावनात्मक गीत के जरिए तेजप्रताप की तुलना बजरंगबली से कर दी।

गायक रसीला का गीत और दरबार का माहौल
राजेश रसीला ने "बजरंगबली हियो नहीं हो तेजप्रताप भइया, सीना चीर के दिखइयो जी..." जैसे बोलों वाला गीत गाकर न केवल माहौल को भावुक बना दिया, बल्कि तेजप्रताप यादव और वहां मौजूद लोगों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान तेजप्रताप मुस्कुराते नज़र आए और कई लोग अपने-अपने आवेदन और शिकायते लेकर जनता दरबार में पहुंचे।

तेजप्रताप यादव ने X (ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा,“आज लगातार तीसरे दिन 'हर शाम- जनता के नाम' के तहत 'सीधी बात- सीधा समाधान' में राज्य भर से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान हेतु उचित कार्रवाई की। साथ ही, आज जिला-जमुई से आये हुए गायक राजेश रसीला जी ने अपनी भावनात्मक गायकी से हम सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हसनपुर से लड़ेंगे चुनाव
गौरतलब हो कि 26 जून को तेजप्रताप ने X पर जनता दरबार की जानकारी दी थी। उन्होंने X पर लिखा- जनता का दरबार, जनसमस्याओं का सीधा समाधान,आपके बीच, आपकी आवाज बनने के लिए तत्पर। आइए साथ मिलकर रचें बिहार का नया अध्याय,सदैव आपके साथ ,सदैव बिहार के साथ।'सोमवार दिनांक 30 जून से 26 एम स्ट्रेड रोड स्थित मेरे आवास से जनता दरबार शाम 6 से 8 बजे तक लगेगा। जानकारी के लिए बता दें कि तेजप्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि वो हसनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। वैशाली के महुआ सीट पर वापसी की अटकलों को तेजप्रताप यादव ने खारिज कर दिया है।

सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं
वहीं तेजप्रताप यादव के 'जनता दरबार' पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- 'कपिल शर्मा जैसा कॉमेडी शो शुरू कर दो। दूसरे ने लिखा- आपको अपनी पार्टी घोषित करनी चाहिए।'जनता दरबार में अय्याशी चल रही है। राजेश रसीला को बुलाया गया है ताकि वह तेजप्रताप यादव की वीरता का बखान करें और गाकर मनोरंजन करें।'